Motorola Razr 50D Launch Date Confirm : 4000 mAh बैटरी और 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ आ रहा है मोटोरोला का नया फोन!

Motorola Razr 50D Launch Date Confirm : एक बार फिर से Motorola की ओर से एक नई स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी गई है जिसे लॉन्च करने की तैयारी कंपनी द्वारा कर ली गई है और इस फोन को 19 दिसंबर को जापान के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

इस फोन का नाम Motorola Razr 50D है और यह एक फ्लिप फोन है जिसमें कंपनी द्वारा 32 MP सेल्फी कैमरा, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं इस फोन के सभी सभी फीचर्स और कीमत के बारे में –

Motorola Razr 50D Feature Expected

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बताने की इसकी फीचर्स के बारे में अभी संपूर्ण जानकारियां सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इसे एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम केसाथ लांच किया जाएगा और इसमें एक लेटेस्ट 5G प्रोसेसर प्राप्त होगा। इसके साथ ही फोन में हमें IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट, Hi-Res ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • डिस्प्ले – 6.9 inch, (inner), 3.6 inch, (outer)
  • प्रोसेसर – MediaTek
  • रैम – 8 GB
  • स्टोरेज – 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – 32 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 13 MP
  • बैटरी बैकअप – 4000 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – USB Type C Port
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले एवं मैमोरी –

आपको बता दें कि यह कंपनी का एक फ्लिप फोन है जिसमें कंपनी द्वारा दो डिस्प्ले दी गई है और इसमें हमें 6.9 इंच की Inner डिस्प्ले तथा 3.6 इंच की Outer डिस्प्ले प्राप्त होगी और इन दोनों ही डिस्प्ले में हमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट तथा गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

बात करें इसकी मैमोरी के बारे में तो अभी फोन की रैम और स्टोरेज को लेकर जानकारी सामने नहीं आई लेकिन इसमें हमें 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज प्राप्त हो सकती है।

कैमरा क्वालिटी –

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार फोन में कंपनी के द्वारा बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा और 13 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है तथा इसमें सामने की ओर 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जर –

पावर सपोर्ट के लिए मोटरोला ने इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी है जो इस फोन को पावर सपोर्ट देगी और इसको चार्ज करने के लिए हमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Motorola Razr 50D की संभावित कीमत?

आप बात करते हैं Motorola Razr 50D फोन की कीमत ही तो आपको बता दें यह फोन जापान के मार्केट में लगभग 114950 जापानी येन में लॉन्च किया जाएगा जो भारतीय रुपए में लगभग ₹64000 होती है और यह फोन पहले ही फ्री ऑर्डर के लिए जारी हो चुका है,‌ एवं इसमें कंपनी द्वारा EMI विकल्प भी दिया गया है।

Leave a Comment