108 MP कैमरे के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगा Nokia Lumia, जाने क्या होंगे फीचर्स और कीमत

Nokia Lumia Phone Price: जैसा कि हमें मालूम है वर्तमान में कंपनी नोकिया ब्रांड को आगे बढ़ते हुए एक के बाद एक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है। और हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस समय Nokia Lumia Phone के नए वर्जन पर कार्य कर रही है।

हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया यह फोन किस नाम से मार्केट में एंट्री करेगी लेकिन इस फोन की कुछ जानकारियां शेयर की गई है तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Nokia Lumia Phone Launch Date

Nokia Lumia Phone के न्यू वर्जन के लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और साथ ही अभी यह भी मालूम नहीं है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कि यह फोन किस नाम से मार्केट में आएगा हालांकि प्राप्त संकेत अनुसार इस वर्ष 2024 के अंत से पहले ही लॉन्च किया जा सकता है।

Nokia Lumia Phone Price

बात करें Nokia Lumia Phone की कीमत की तो इसके बारे में भी कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी लेकिन इस फोन के फीचर्स को देखते हुए यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत एक मिड बजट फोन के रूप में हो सकती है।

यह भी पढ़ें: आईकॉनिक स्नेक गेम के साथ लौट आया Nokia 3210 (2024), जाने नई कीमत और विशेषताएं

Nokia Lumia Phone के फीचर्स

Nokia Lumia Phone फोन के फीचर की बात करें तो सामने आई जानकारी के अनुसार इसमें आपको Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Snapdragon 7s Gen 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.4Ghz पर कार्य करेगा।

Nokia Lumia Phone की डिस्प्ले

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार Nokia Lumia Phone फोन में आपको फुल एचडी रेजोल्यूशन वाली पांच जो डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: HMD ने लॉन्च किया एक और बाहुबली फोन XR21, जाने फीचर और कीमत

Nokia Lumia Phone की कैमरा क्वालिटी

Nokia Lumia Phone फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो मिली जानकारी अनुसार इसमें पीछे की ओर आपको ड्यूल कैमरा मिलेगा जिसमें 108 MP और 2 MP के दो कैमरे मिलेंगे और सामने सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है

Nokia Lumia Phone का बैटरी बैकअप

बात करें Nokia Lumia Phone फोन की बैटरी बैकअप की तो मिल रही जानकारी अनुसार इसमें 4900 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा और चार्जिंग के लिए 33 W का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment