Ola ने लॉन्‍च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X मिल रही है 200 Km की रेंज और कीमत है बहुत ही कम

दोस्तों आखिरकार Ola ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster लॉन्च कर दी है और इसे तीन वेरिएंट Roadster X, Roadster और Roadster Pro लॉन्च किया गया है और इन तीनों बाइक के तीन-तीन वेरिएंट भी उपलब्ध हैं।

और आज के अपने इस लेख में हम आपको इस बाइक के बेस मॉडल यानी Roadster X के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के सभी फीचर्स और कीमत आदि के बारे में –

Ola Electric Bike Roadster X Price in India

कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक बाइक बैट्री बैकअप के आधार पर तीन वेरिएंट में लांच हुई है जिसमें 2.5 kWh बैटरी बैकअप की कीमत ₹74999 एक्स शोरूम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3.5 kWh बैटरी बैकअप के साथ इस बाइक की कीमत ₹84999 एक्स शोरूम और 4.5 kWh बैटरी बैकअप के साथ इसकी कीमत ₹99999 एक्स शोरूम रखी गई है।

यह भी पढ़ें:- 1.73 लाख रूपए की कीमत में लॉन्‍च हुई नई जावा 42, अब 17,000 रूपए सस्‍ती मिलेगी यह बाइक!

Ola Electric Bike Roadster X Specifications

फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको सपोर्ट, नॉर्मल और इको तीन रीडिंग मोड दिए गए तथा इसमें आपको 4.3 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है।

इस बाइक में हमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ओटीए अपडेट डी आई ए मोड डिजिटल की जैसे फीचर्स दिए गए हैं और आप इसे एप्लीकेशन के माध्यम से स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

जहां तक बात है इस बाइक की डिजाइन की तो इसमें एक बहुत ही प्यारा और डिजाइन दिया गया है, और इसमें दी गई एलइडी लाइट इसे और भी आकर्षक बनाती हैं।

यह भी पढ़ें:- भारत में लॉन्‍च हुई BSA की धांसू बाइक गोल्‍ड स्‍टार 650, कीमत रू3 लाख से भी कम, मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन

Ola Electric Bike Roadster X Range

इसके मोटर की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको 11 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो की इस इलेक्ट्रिक बाइक को 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है।

रही बात Ola Electric Bike Roadster X की रेंज की तो आपको बता दें की यह बाइक अपने टॉप मॉडल यानी 4.5 kWh बैटरी बैकअप के साथ सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर चल सकती है।

सस्पेंशन एवं ब्रेक

सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें हमें आगे की ओर शानदार टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और इस बाइक में हमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Leave a Comment