Ola Roadster Pro बाइक में कंपनी दे रही है 579 Km की रेंज और 10 इंच का TFT डिस्पले, जानें कीमत

Ola Roadster Pro Electric Bike Price: आपको यह तो मालूम चल गया होगा कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला द्वारा भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सिरीज Roadster को लांच कर दिया गया है जिसके तहत 3 मॉडल लॉन्च किए गए हैं।

और अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको इस बाइक सिरीज के टॉप मॉडल Roadster Pro के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो यदि आप ओला इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने जा रही है तो यह जानकारी आपके लिए कारगर साबित हो सकती है तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में –

Ola Roadster Pro Electric Bike Price

कीमत की बात करें तो आपको बता दे कि यह बाइक बैटरी बैकअप के आधार पर दो वेरिएंट में लांच हुई है जिसमें 8 kWh बैटरी के साथ इसकी कीमत ₹199,999 एक्स शोरूम और 16 kWh बैटरी के साथ इसकी कीमत ₹249,999 एक्स शोरूम रखी गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- TVS ने लॉन्च किया अपने iQube स्कूटर के Celebration वेरिएंट को, जाने क्या है इसमें खास?

Ola Roadster Pro Electric Bike Specifications

फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको चार राइडिंग मोड प्राप्त होते हैं और इसमें 10 इंच की टच स्क्रीन TFT डिस्प्ले दी गई है जिसमें आपको बाइक से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त होती हैं।

इस बाइक में हमें वह सभी फीचर्स प्राप्त होंगे जो कि इसके अन्य दो वेरिएंट में दिए गए है और इसकी डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन उसके बाकी वेरिएंट की तरह ही रखा गया है।

सस्पेंशन और ब्रेक: सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें हमें आगे की और अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है इस बाइक में हमें दोनों पहियों पर एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें:- 190 Km की रेंज वाला Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें मात्र ₹2500 की EMI पर, और पेट्रोल को कहो गुड बाय!

बैटरी बैकअप और रेंज: बैटरी बैकअप रेंज की बात करें तो इसमें आपको 8 kWh और 16 kWh के दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं और इसमें 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया गया है।

यह इलेक्ट्रिक मोटर इस बाइक को 105 nm की टॉर्क और 194 Kmph की टॉप स्पीड देता है और मात्र 1.6 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेता है।

और जहां तक बात है इसकी रेंज की तो आपको बता दे की 16 kWh बैटरी बैकअप के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक लगभग 579 Km तक चल सकती है, जो अब तक किसी इलेक्ट्रिक बाइक द्वारा शायद ही चली गई होगी।

Leave a Comment