Oppo New Camera 5G Phone: 32MP सेल्फी कैमरा और 5630mAh बैटरी के साथ भारत आ रहा है Oppo का नया फोन।

Oppo New Camera 5G Phone: दोस्तों अगर आपको याद हो तो अभी कुछ समय पहले चीन के मार्केट में Oppo कंपनी द्वारा अपनी स्मार्टफोन सीरीज Find X8 के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे और आप कंपनी अपने यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है, और बहुत ही जल्द इन्हें भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा एवं हाल ही में इस सीरीज के एक स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-

Oppo Find X8 Geekbench Listing

Opoo के इस न्यू फोन के Geekbench Listing की बात करें तो आपको बता दें यहां पर इस फोन को मॉडल नंबर CPH2651 के साथ लिस्ट किया गया है और इस फोन में सिंगल कोर टेस्ट में 2840 और मल्टी कोर टेस्ट में 8817 स्कोर किया है। इसके साथ ही इस फोन को भारत की BIS सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें:- Samsung New Flip Smartphone: 50MP कैमरा और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का नया फोन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oppo Find X8 Features

चलिए Oppo Find X8 फोन के फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दे कि यह फोन Android V15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है और इस फोन में हमें Media Tek Dimensity 9400 प्रोसेसर प्राप्त हो सकता है जो ऐसे ऑपरेट करेगा तथा इसमें 16GB तक रैम और 1tb तक स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।

  • डिस्प्ले – 6.56 inch, OLED
  • प्रोसेसर – Media Tek Dimensity 9400
  • रैम – 16 GB तक
  • स्टोरेज – 1TB तक
  • फ्रंट कैमरा – 32 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 50 MP + 50 MP
  • बैटरी बैकअप – 5630 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 80W fast charging, 50 W Wireless charger, 10 W Rivers charging
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

Display

मिल रही जानकारी अनुसार Oppo अपने नई 5G फोन Oppo Find X8 में 6.59 इंच की डिस्प्ले देगी जिसमें की 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 nits से की शानदार ब्राइटनेस होगी इसके साथ ही इसमें हमें वेट टच सपोर्ट और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें:- Nubia 5G Camera Smartphone: 108MP कैमरा और 20GB रैम के साथ आ रहा है Nubia Focus Pro!

Camera

इस फोन में कैमरा क्वालिटी केरूप में हमें सामने पूरे 32 MP का सेल्फी कैमरा कैमरा मिलेगा जिससे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे एवं इसमें आपको पीछेकी ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।

Battery

रही बात बैटरी और चार्जर की तो इस फोन में हमें 5600 मा की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो इस फोन को एक बार चार्ज करने पर आराम से पूरा दिन बैकअप देने में सक्षम होगी और रिचार्ज करने के लिए 80 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10 W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Samsung Camera Phone Discount Offer: सैमसंग का 50MP कैमरा और 16499 की कीमत वाला फोन मिल रहा है 9000 से भी कम कीमत में!

भारत कब होगा लॉन्च?

बात करें कि Oppo Find X8 फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा तो आपको बता देंकी कंपनी द्वारा अपने इस फोन के भारतीय लॉन्च को कंफर्म कर दिया है हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

क्या होगी कीमत?

चलिए अब बात करते हैं Oppo Find X8 फोन की कीमत के बारे में तो आपको बता दें कि यह एक प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी कीमत सामान्य स्मार्टफोन से थोड़ी सी अधिक होगी और इसकी जानकारी के लिए हमें लॉन्च डेट का इंतजार करना होगा।

Leave a Comment