POCO C75 बेंचमार्क साइट पर आया नजर, जाने कैसे है फीचर्स और क्या है इसका स्कोर?

दोस्तों आप सभी को स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में और आज हम बात करने वाले Poco कंपनी के न्यू स्मार्टफोन C75 के बारे में जो कंपनी की C सीरीज का नया फोन होने वाला है इस हाल ही में गीकबेंच साइट पर देखा गया है।

आपको बता दें कि POCO C75 फोन मार्केट में POCO C65 फोन के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च होगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जनते हैं इस फोन के फीचर्स एवं लॉन्च डेट के बारे में

POCO C75 Geekbench Listing

POCO के इस फोन के गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो आपको बता दें कि इस प्लेटफार्म पर इस फोन को मॉडल नंबर 2410FPCC5G के साथ लिस्ट किया गया है और यहां पर इसने सिंगल कोर टेस्ट में 302 और मल्टी कोर टेस्ट में 1352 स्कोर हासिल किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके इस स्कोर से पता चलता है कि यह फोन अपने पहले वाले वजन से ज्यादा बेहतर होगा और इसमें हमें पहले से अच्छे फीचर्स प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़ें:- ₹330 में घर लाएं टेक्नो का 8GB रैम वाला यह फोन, देखें सभी फीचर्स और कीमत

POCO C75 Features

POCO C75 फोन के फीचर्स की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा और इसमें Media Tek Helio G85 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसमें हमें 8GB रैम प्राप्त हो सकती है।

  • डिस्प्ले – HD+
  • प्रोसेसर – Media Tek Helio G85
  • रैम – 8 GB
  • स्टोरेज – 64 GB, 128 GB
  • फ्रंट कैमरा – not known
  • बैक कैमरा – not known
  • बैटरी बैकअप – 5000 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – USB Type C Port
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

POCO C75 की डिस्प्ले

POCO C75 फोन की डिस्प्ले को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन इसमें हमें एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले प्राप्त हो सकती है और साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।

POCO C75 की कैमरा क्वालिटी

कैमरा क्वालिटी की करें तो अभी POCO C75 फोन की कैमरा क्वालिटी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसमें हमें शानदार कैमरा क्वालिटी मिलने की उम्मीद है जो इसे इसके पिछले मॉडल से अलग बनाएगी।

यह भी पढ़ें:- Redmi 14C 5G की फीचर्स डिटेल आई सामने, देखिए कैसे है फीचर्स और कब होगा लॉन्च?

बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट

POCO C75 को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000 mAh की बैटरी का उपयोग कर सकती है साथी इसको चार्ज करने के लिए हमें एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त हो सकता है।

कब होगा लॉन्च और क्या होगी कीमत?

लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कंपनी ने POCO C75 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है लेकिन कहां जा रहा है कि इस दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इस फोन की कीमत इसके पिछले वेरिएंट के समान हो सकती है

Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a Comment