Poco M6 Deadpool Limited Edition Price: दोस्तों अभी कुछ दिनों पहले ही पोको कंपनी द्वारा अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Poco M6 के डेडपूल लिमिटेड एडिशन की घोषणा की गई थी और अभी इस फोन को अधिकारिक तौर पर भारतीय मार्केट में अनावरण कर दिया गया है।
और आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको इसी लिमिटेड एडिशन फोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसकी कीमत डिजाइन और प्रमुख फीचर के बारे में-
Poco M6 Deadpool Limited Edition Price
दोस्तों आपको बता दें कि है लिमिटेड एडिशन फोन भारतीय मार्केट में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज आपके साथ ₹33999 में लॉन्च हुआ है।
Poco M6 Deadpool Limited Edition फोन में वर्तमान में आपको ₹4000 का बैंक ऑफर भी प्राप्त हो रहा है जिसके कारण इस फोन को ₹29999 में प्राप्त कर सकते हैं और यह फोन 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें:- ओ तेरी की! Nokia ने लांच किया 200 MP दमदार कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
Poco M6 Deadpool Limited Edition का डिजाइन
इस लिमिटेड एडिशन फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें पीछे की ओर रेड कलर का बैक पैनल दिया गया है जिसमें डेडपूल और वॉल्वरिन का डिजाइन बनाया गया है और इस फोन की फ्लैशलाइट डेडपूल की आंखों जैसी दिखाई देती है।
इसके साथ ही आपको बता दें Poco M6 Deadpool Limited Edition फोन एक कस्टमाइज बॉक्स में आता है जिसमें आपको डेडपूल के लोगो वाला चार्जर और डेडपूल मास्क के आकार का सिम इंजेक्टर दिया गया हालांकि इसमें आपको डेडपूल विशिष्ट थीम या वॉलपेपर नहीं दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 67W चार्जर के साथ लांच हुआ Xiaomi 14 Civi, जानें कीमत और फीचर्स
Poco M6 Deadpool Limited Edition Features
बात करें इस फोन के फीचर्स की तो आपको बता दें इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1.5K का रेजोल्यूशन 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2400 nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है।
यह फोन Snapdragon 8 s Gen 3 चिपसेट से लैस है जिसमें आपको 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है और इसमें पीछे की और 50 MP का मुख्य कैमरा और 8 MP का सेकेंडरी कैमरा तथा सामने की ओर 20 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस फोन को पावर सप्लाई देने के लिए 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और इसमें आपको 90 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है तथा फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग केसाथ NFC और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]