Realme 13 Pro Extreme Edition चीन में हुआ लॉन्च 5200 mAh बैटरी और Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर वाले इस फोन की यह रही कीमत

Realme 13 Pro Extreme Edition Price: Realme कंपनी में हाल ही में एक स्मार्टफोन के न्यू वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया है जिसमें सबसे बड़ा अंतर कैमरा क्वालिटी का है।

इस स्पेशल एडिशन फोन में आपको 5200 mAh बैटरी और Snapdragon 7s Gen 2 किया गया है जो इस को बहुत ही आसानी से ऑपरेट करता है तो चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत को-

Realme 13 Pro Extreme Edition Price in India

यह फोन मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत CNY 2099 लगभग ₹24729 रखी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ ही यह फोन दूसरे वेरिएंट 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के लिए CNY 2399 लगभग ₹28264 देने हैं और इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन प्राप्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- 50MP और 8GB रैम वाला itel P55 Plus 4G मिल रहा है बस इतनी सी कीमत में, बैटरी बैकअप भी है जबरदस्त

Realme 13 Pro Extreme Edition के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसे स्पेशल एडिशन फोन को एंड्रॉयड भी ज्यादा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित करके तैयार किया गया है और इस फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

  • डिस्प्ले – 6.7 inch OLED
  • प्रोसेसर – Snapdragon 7s Gen 2
  • रैम – 12 GB
  • स्टोरेज – 256 GB, 512 GB
  • फ्रंट कैमरा – 32 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 8 MP
  • बैटरी – 5200 mAh
  • चार्जर – 45 W fast charging
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G 2G

यह भी पढ़ें:- अगस्त के इस आखिरी सप्ताह में भारत में लॉन्च होंगे तीन शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन, जाने सभी के बारे में

डिस्प्ले: Realme 13 Pro Extreme Edition फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन OLED डिस्प्ले दी गई इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2000 nits से की ब्राइटनेस दी गई है

कैमरा क्वालिटी: इस फोन मैं पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का सेकेंडरी कैमरा है और इसमें सामने की ओर 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है

बैटरी बैकअप: चलिए बैटरी बैकअप के बारे में भी बात कर लेते हैं तो आपको बता दें कि फोन में आपको 5200 mAh की बैटरी प्राप्त हो रही है और इसको करने के लिए 45 W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है जो इसे 1 घंट में फुल चार्ज कर देता है।

Leave a Comment