Realme के धांसू फोन C53 से परेशान है सभी ब्रांड, क्या आप जानते हैं इसके बारे में, यह रही इसकी डिटेल

Realme C53 Price: सभी कंपनियों की तरह Realme ने भी हाल ही में अपने एक स्मार्टफोन C53 को मार्केट में पेश किया है जिसकी कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छे हैं, तथा इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Realme के इस शानदार फोन के बारे में और जानते हैं इसमें क्या-क्या फीचर्स पेश किए गए हैं-

Realme C53 Price In India

आपको बता दें कि रियलमी का यह फोन तीन वेरिएंट में प्राप्त होता है जिसके पहले वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत ₹9284 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फोन के दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹10199 तथा तीसरे वेरिएंट 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹8780 रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें:- Vivo ला रहा है एक और 5G फोन, जो अपने धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेगा तबाही, जाने कब होगा लॉन्च?

Realme C53 के शानदार फीचर्स

इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दिया जा रहा है जो एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और इस फोन को मार्केट में दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा Realme C53 फोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में आपको 4GB और 6GB स्टोरेज के साथ 64GB और 128 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Vivo के इस फोन से चुरा सकते हैं किसी भी लड़की का दिल, कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप है एक नंबर

Realme C53 की डिस्प्ले

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमें 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 720×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन उपलब्ध है और इसमें 90Hz कारिफ्रेश रेट दिया गया है और इस डिस्प्ले में 560 nits की ब्राइटनेस दी गई है।

Realme C53 की कैमरा क्वालिटी

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो बता दे कि Realme C53 फोन की कैमरा क्वाल्टी बिंदास है और इसमें आपको पीछे की ओर 108 MP का प्राइमरी कैमरा और सामने की ओर 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- मिड रेंज कीमत में आने वाले स्मार्टफोन का बॉस है Vivo V29e 5G, फीचर्स जान चौक जाओगे!

Realme C53 का बैटरी बैकअप

Realme C53 फोन को 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी द्वारा संचालित किया जा रहा हैं जिसे नॉन-रिमूवेबल रूप में लगाया गया है और चार्ज करनेके लिए 18 W का टाइप सी पोर्ट वाला चार्जर दिया गया।

Realme C53 के अन्य फीचर्स

जहां तक बात है Realme C53 फोन के अन्य फीचर्स की तो आपको बता दें कि इस फोन में आपको Wi-Fi 5 और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी दी गई है इसके साथ ही इसमें Blutooth NFC और GPS कनेक्टिविटी तथा USB कनेक्टिविटी मिलती है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment