Realme C65s 4G Price: 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ Realme C65s 4G, देखें फीचर्स और कीमत

Realme C65s 4G Price: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme द्वारा ग्लोबल मार्केट में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन C65s 4G लॉन्च किया गया है जिसमें कंपनी द्वारा 45 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50 MP कैमरा और 8GB रैम दी गई है, तो

चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी और कीमत के बारे में-

Realme C65s 4G Price In Global Market

Realme C65s 4G फोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन वियतनाम के मार्केट में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जहां 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत VND- 4290.000 यानी लगभग ₹14500 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फोन के दूसरे वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत VND – 4790.000 यानी करीब ₹16000 रुपए और टॉप वैरियंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत VND – 5290.000 करीब ₹18000 है।

यह भी पढ़ें:- Realme 12X 5G में मिल रहा है 30% का डिस्काउंट, जल्दी से करें ऑर्डर

Realme C65s 4G की फीचर्स

Realme C65s 4G फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ लांच हुआ है और इसमें हमें IP54 रेटिंग दी गई है जो इसे धूल और पानी से बचाती है तथा इसमें Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

  • डिस्प्ले – 6.74 inch, IPS LCD
  • प्रोसेसर – Unisoc T612
  • रैम – 6 GB, 8 GB
  • स्टोरेज – 128 GB, 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – 5 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP
  • बैटरी बैकअप – 5000 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 45 W fast charging
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G

RAM & Storage

Realme C65s 4G फोन में कंपनी द्वारा Unisoc T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें डाटा स्टोर करने के लिए हमें 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं साथ ही इसमें एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Display Quality

Realme C65s 4G फोन में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz सैंपलिंग रेट के साथ उपलब्ध है और इसमें 560 nits की ब्राइटनेस और एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- 45W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A3x 4G, जाने क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स?

Camera Quality

फोटोग्राफी के लिए Realme C65s 4G फोन में पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप उपलब्ध है जिसमें की Ai फीचर केसाथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है एवं सामने की और इसमें 5 MP का एक शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट

इस फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसके साथ एक बार फुल चार्ज होने पर यह आराम से पूरा दिन चल जाती है।

Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है।

Leave a Comment