Realme C75 New Smartphone: 5828mAh बैटरी और 45W चार्जिंग के साथ आया Realme का नया फोन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme C75 New Smartphone: यदि आप Realme कंपनी के स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है जिसके अनुसार Realme आने वाले कुछ ही समय के अंदर अपनी-C सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया फोन C75 ला सकती है और इसे अब तक कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है।

मिली जानकारी अनुसार इस फोन का नाम Realme C75 होगा और इसमें हमें 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा और इसमें शानदार फीचर से प्राप्त होगी तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Realme C75 FCC Listing

जैसे कि हमने आपको बताया इस फोन को आप तक कई सर्टिफिकेशन साइट में देखा जा चुका है और इसे हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जहां पर इस फोन को ID – 2AUYFRM3941 के साथ देखा गया है और इसमें हमें पीछे की ओर दो गोलाकार रिंग दिखाई दे रही हैं तथा इस फोन को ब्लू कलर में दिखाया गया है।

FCC लिस्टिंग से जानकारी के अनुसार यह कौन एक 4G स्मार्टफोन हो सकता है औरइसमें हमें ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 45 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5828 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

स्पेसिफिकेशन डिटेल (संभावित)

बात करें Realme के इस न्यू फोन के फीचर्स की तो आपको बता दें अभी तक इस फोन के फीचर्स को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है परंतु इसे अब तक विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है जहां से इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।

  • डिस्प्ले – not revealed
  • प्रोसेसर – not revealed
  • रैम – not revealed
  • स्टोरेज – not revealed
  • फ्रंट कैमरा – not revealed
  • बैक कैमरा – not revealed
  • बैटरी बैकअप – 5828 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 45 W fast charging
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G,

डिस्प्ले एवं मेमोरी

मिल रही जानकारी अनुसार Realme C75 फोन में कंपनी द्वारा इस फोन में फुल एचडी रेजोल्यूशन वाली एक बेहतरीन डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें शानदार रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस प्राप्त होगी और रही बात मेमोरी की तो रैम और स्टोरेज के आधार पर यह स्मार्टफोन हमें दो या तीन वेरिएंट में मिल सकता है।

कैमरा क्वालिटी

कैमराक्वालिटी की बात करें तो प्राप्त हुई जानकारी अनुसार इस फोन में पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप किया जा सकता है और सामनेकी ओर 1440 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा प्राप्त हो सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

FCC लिस्टिंग से सामने आई जानकारी के अनुसार Realme कंपनी अपने इस फोन में 5828 mAh की बैटरी देगी जो इस फोन को पावर सपोर्ट देगी और इसको चार्ज करने के लिए हमें 45 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Realme C75 कब होगा लॉन्च?

बात करें Realme C75 फोन की लॉन्च डेट की तो आपको बतादे कि इसके बारे अभीतक कोई भी जानकारी लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme C75 की क्या होगी कीमत?

जहां तक बात है Realme C75 की कीमत की तो आपको बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक बजट सर्टफोन होगा और इसे एक बहुत ही अफॉर्डेबल कीमत के साथ लांच किया जाएगा ताकि हर व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सके।

Leave a Comment