Realme Launched C75 Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme द्वारा अपनी-सी सीरीज का विस्तार किया गया है जिसके तहत कंपनी ने अपने एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसका नाम Realme C75 है।
आपको बता दे इस फोन में कंपनी द्वारा मीडियाटेक प्रोसेसर, 90 Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले एवं 50 MP कैमरा क्वालिटी तथा शानदार बैटरी बैकअप दिया गया है जो फोन को एक शानदार परफॉर्मेंस देने में मदद करेंगे तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में
Realme C75 Price –
इस फोन की कीमत की बात करें आपको बता दे कि Realme C75 फोन को अभी वियतनाम के मार्केट में लॉन्च किया गया है जहां पर इस फोन में लाइटनिंग गोल्ड और ब्लैक स्टॉर्म नाइट कलर ऑप्शन दिए गए हैं हालांकि अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है परंतु कहां जा रहा है कि यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है।
Realme C75 स्पेसिफिकेशन डिटेल –
फीचर्स की बात करें तो इस फोन को Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथलॉन्च किया गया और इस फोन में MediaTek Helio G92 Max प्रोसेसर दिया गया है जो इस प्रोसेसर के साथ आनेवाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है और आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
- डिस्प्ले – 6.72 inch, IPS LCD
- प्रोसेसर – MediaTek Helio G92 Max
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 256 GB
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- बैक कैमरा – 50 MP
- बैटरी बैकअप – 6000 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 45 W fast and
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले एवं मेमोरी –
रियलमी ने इस फोन में 6.72 इंच IPS LCD की डिस्प्ले दी है जिसमें की एचडी प्लस रेजोल्यूशन एवं 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इस फोन में हमें एक शानदार ब्राइटनेस प्राप्त होती है जो हमें गेमिंग, ब्राउजिंग, एंटरटेनमेंट आदि में शानदार अनुभव देती है।
इसके अलावा बात करें फोन की रैम और स्टोरेज के बारे में तो इस फोन में हमें डाटा स्टोर करने के लिए रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन या चार वेरिएंट प्राप्त हो सकते हैं
कैमरा क्वालिटी –
फोटोग्राफी के लिए Realme C75 फोन में हमें पीछे की और एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 MP का मुख्य कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और सामने की ओर सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप एवं चार्जर –
बैटरी बैकअप का चार्जिंग की बात करें तो बता दे इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है जो इस फोन को पावर सपोर्ट देती है और इस बैटरी को नॉन रिमूवेबल रखा गया है और चार्ज करने के लिए 45 W का यूएसबी टाइप सी-पोर्ट वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Realme C75 भारत में कब होगा लॉन्च?
दोस्तों Realme C75 फोन के भारतीय लॉन्च की बात करें तो अभी तक इस फोन के भारतीय लॉन्च को लेकर कंपनी द्वारा कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई लेकिन ऐसी जानकारियां प्राप्त हो रही है कि इस फोन को बहुत ही जल्द भारत एवं ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा एवंइसकी जानकारी कुछ ही समय में दें दी जाएंगी।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]