Realme ने चुपके से लांच किया 32 MP कैमरा और 8GB रैम वाला फोन, यह रही इसकी डिटेल

Realme V60 Price: स्मार्टफोन कंपनी Realme ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट V60 सीरीज के दो स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किए हैं जिनमें से एक Realme V60 है और इस फोन में आपको 5G नेटवर्क की सुविधा मिल रही है।

इसके साथ ही इस फोन में हमें किफायती कीमत के साथ बेहतरीन प्रोसेसर और एक बढ़िया कैमरा क्वालिटी भी दी गई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Realme V60 Price In China

Realme V60 फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन चीन के मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें पहले वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB की कीमत CNY 1999 (लगभग ₹13798) है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वही उसके दूसरे वेरिएंट की कीमत जिसमें 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरी दी गई है CNY 1399 है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹16099 होती है।

यह भी पढ़ें:- Realme ने चीन में लॉन्च किया अपना नया बजट स्मार्टफोन V60s, मिलेगा 32 MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी

Realme V60 यह रहे फीचर्स

Realme के V60 फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम उनके साथ Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है जो फोन को एक शानदार परफॉर्मेंस देने में मदद करता है।

इसके साथ ही Realme V60 फोन में आपको ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी जाती है और इसमें आपको अपना डाटा रखने के लिए 6 और 8GB रैम ऑप्शन के साथ 128 GB और 256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

डिस्प्ले: आपको बता दें कि Realme V60 फोन मे आपके 720×1604 रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसमें की 120Hz का रिफ्रेश रेट 650 nits की ब्राइटनेस दी गई है।

यह भी पढ़ें:- आ रहा है Vivo का Nex Dual Display 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स और दमदार बैटरी

कैमरा क्वालिटी: बात करें कैमरा क्वालिटी की तो Realme V60 फोन में पीछे की ओर एक कैमरा माड्यूल दिया गया है जिसमें की 32 MP का कैमरा और एक एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है और सामनेकी ओर 8 MP सेल्फी कैमरा दिया गयाहै।

बैटरी बैकअप: Realme V60 फोन की बैटरी बैकअप बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की फुल चार्ज होने पर पूरा दिन फोन चलाने में सक्षम है और इसे चार्ज करने के लिए 10 W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment