Realme V60s Features: यदि आप एक Realme स्मार्टफोन यूजर है तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है और ऐसा लग रहा है की बहुत ही जल्दी Realme अपनी V सीरीज के तहत एक शानदार स्मार्टफोन लाने वाली है जिसका नाम V60s है
और हाल ही में इस फोन को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जहां से इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं रियलमी के इस अपकमिंग फोन के बारे में-
Realme V60s TENAA Certification Listing
जैसा कि हमने आपको बताया Realme के न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन V60s को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है जहां से इस फोन की डिजाइन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई है।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस साइट पर किस नाम से लिस्ट किया गया है परंतु बहुत ही जल्द यह जानकारी भी सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें:- खत्म हुआ Redmi 13 5G, का इंतजार 108 MP कैमरा के साथ इस दिन होगा भारत में लॉन्च,
Realme V60s Features (संभावित)
जहां तक बात है Realme V60s फोन के फीचर की तो आपको बता दे की मिल रही जानकारी के अनुसार इस फोन में 6.67 इंच की एक एलसीडी डिस्पले प्राप्त हो सकती है जिसमें की 120hz का रिफ्रेश रेट और 720×1604 का रेजल्यूशन मिल सकता है।
इसके साथ ही इस फोन में हमें 4 GB से 12 GB तक की रैम और 64 GB से 512 GB तक की स्टोरेज मिल सकती है और यह फोन एक शानदार परफॉर्मेंस दे इसके लिए इसमें Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रही बात कैमरा क्वालिटी की तो Realme V60s फोन में आपको 32 MP का बैक कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा प्राप्तहो सकता है और इस फोन को धूल तथा पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:- शानदार बैटरी बैकअप और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा Vivo X200 Pro
बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी प्राप्त हो सकती है जो नॉन रिमूवेबल होगी और उसको चार्ज करने के लिए 10 W का USB टाइप सी पोर्ट वाला नॉर्मल चार्जर दिया जाएगा।
Realme V60s कब होगा लॉन्च?
दोस्तों आपको बता दें की Realme में अभी अपने V60s स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है जिसके कारण अभी इस फोन को मार्केट में आने में कुछ समय लग सकता है और साथ ही इस फोन को पहले चीन के मार्केट में फिर वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]