Redmi New Phone K80 Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेगमी द्वारा अपनी K80 स्मार्टफोन सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसके तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं और कंपनी द्वारा फोन में अब तक का सबसे अच्छा बैटरी बैकअप दिया है ।
आज की इस आर्टिकल में हम Redmi K80 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे जिसमें 16GB रैम और 50 MP लाइट फ्यूजन कैमरा और एडवांस्ड फीचर्स के साथ वाटरप्रूफ बॉडी दी गई है तो चलिए आगे बढ़ाते हैं और जानते हैं फोन के बारे में –
Redmi K80 5G Price
फोन की कीमत की बात करें तो बता दे Redmi K80 5G स्मार्टफोन 4 खूबसूरत कलर ऑप्शन के साथ लांच हुआ है और यह फोन रैम एव स्टोरेज के आधार पर 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत 2499 युआन से शुरू होगा 3599 युआन तक जाती है जो इस प्रकार हैं –
- 12 GB + 256 GB – 2499 युआन, लगभग ₹ 29124
- 16 GB + 256 GB – 2699 युआन, लगभग ₹ 31455
- 12 GB + 512 GB – 2899 युवान, लगभग ₹ 33786
- 16 GB + 512 GB – 3199 युआन, लगभग ₹ 37279
- 16 GB + 1TB – 3599 युवान, लगभग ₹ 41941
Redmi K80 5G की स्पेसिफिकेशन डिटेल
आपको बता दें Redmi K80 5G स्मार्टफोन Android V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इस फोन को ऑपरेट करने के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो की 3.3 गीगाहर्टज की स्पीड में कार्य करता है
Redmi कंपनी द्वारा इस फोन में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है इसमें एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो गीले हाथों से भी काम करता है और इसमें इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल, एनएफसी एवं एक संपूर्ण फ्लैगशिप अनुभव के लिए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
- डिस्प्ले – 6.67 inch,
- प्रोसेसर
- रैम – 12 GB, 16 GB
- स्टोरेज – 1 TB तक
- फ्रंट कैमरा – 20 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 8 MP + 2 MP
- बैटरी बैकअप – 6550 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 90 W fast charging
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले क्वालिटी –
Redmi K80 5G फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 480 Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है और इस डिस्प्ले में हमें 3200 nitd की पिक ब्राइटनेस एवं 3200 x 1440 पिक्सल का फुल 2K रेजोल्यूशन दिया गया है।
रैम एवं स्टोरेज़ –
रैम एवं स्टोरेज की बात करें तो जैसा हमने आपको बताया यह फोन रैम और स्टोरेज के आधार पर पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जहां पर हमें 12 GB रैम के साथ 256 GB और 512 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन तथा 16GB रैम के साथ 256 GB 512 GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
कैमरा क्वालिटी –
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में पीछे की वॉटरफॉल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का लाइट फ्यूजन मुख्य कैमरा मरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा एवं 2 MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 20 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है एवं इसमें कई सारे कैमरा फीचर भी प्राप्त होते हैं ।
बैटरी एव चार्जर –
रेडमी ने इस फोन में 6550 mAh की बैटरी दी अब तक कंपनी द्वारा किसी स्मार्टफोन में दिया गया सबसे बड़ा बैटरी बैकअप है और इसको चार्ज करने के लिए 90 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
भारत में कब होगा लॉन्च ?
Redmi K80 5G फोन के भारतीय लॉन्च की बात करें तो अभी तक इस फोन के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन को आने वाले कुछ ही समय के अंदर भारत सहित अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया जाएगा।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]