सामने आया Samsung Galaxy Z Flip 6 का डोरेमोन एडिशन, जल्दी से जाने इस फोन के फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 6 Doraemon Edition Price: दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा कि स्मार्टफोन कंपनियां अपनी सेल को बढ़ाने के लिए स्पेशल एडिशन फोन निकालती रहती है जैसे कि लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो और उनके प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो।

और हाल ही में Samsung कंपनी ने अपने एक शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 के स्पेशल एडिशन को लांच किया है जिसका नाम Doremon Edition रखा गया है, और आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Samsung Galaxy Z Flip 6 Doraemon Edition Price

बात की जाए इस फोन की कीमत की तो आपको बता दें कि फोन के स्पेशल एडिशन को HKD 10698 की कीमत में लॉन्च किया गया है जो डॉलर में करीब $1370 और भारतीय रुपए में लगभग ₹112340 होती है और यह फोन वर्तमान में फ्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- 50 MP फ्रंट कैमरा वाले Oppo Reno 12 Pro 5G में मिल रहा है हजारों रुपए का सीधा डिस्काउंट, फीचर्स है एक दम झकास

Samsung Galaxy Z Flip 6 Doraemon Edition में दिए गए फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 6 Doraemon Edition फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन ब्लू कलर में लॉन्च किया गया जो डोरेमोन की याद दिलाता है और साथ ही यह फोन डोरेमोन थीम के साथ फ्री लोड आता है और इस स्पेशल एडिशन में होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कस्टमाइज्ड की सुविधा दी गई है।

इसके साथ ही इस फोन में स्टैंड मैग्नेटिक डिजाइन का उपयोग किया गया जिससे फोन की सेफ्टी को बढ़ाया जा सके और इसमें यूजर को डोरेमोन थीम फिलिप्स सूटकेस भी दिया जा रहा है जिसमें यहफोन काफी क्यूट लगता है।

मिलेंगे केवल 800 यूनिट

दोस्तों यदि आप स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो आपको Samsung Galaxy Z Flip 6 Doraemon Edition फोन जल्दी ही ऑर्डर कर देना चाहिए क्योंकि आपको बता दें कि इस फोन के केवल 800 यूनिट ही बनाए जाने हैं, तो यदि आप ज्यादा देर करते हैं तो हो सकता है कि आपको यह फोन प्राप्त ना हो।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment