Sharp Aquos R9 में पत्थर सी मजबूत बॉडी के साथ मिल रहा 50.3 MP का सेल्फी कैमरा, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आपको यात्राओं का शौक है और आप पहाड़ ऑन आदि में यात्राओं के लिए जाते रहते हैं तो आप यह बात अच्छी तरीके से समझते होगी कि आपके पास एक मजबूत फोन होना कितना जरूरी है।

और यदि आप एक ऐसे ही फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको और ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हाल ही में जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शार्प कॉरपोरेशन ने ग्लोबल मार्केट में अपना एक नया फोन Sharp Aquos R9 लॉन्च किया है।

और इस फोन में ना ही आपको दमदार फीचर्स मिल रहे हैं बल्कि इसमें बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी भी दी गई है जिससे कि यह फोन छोटे-मोटे डैमेज आराम से सहन कर लेता है तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-

Sharp Aquos R9 Price in india

बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और दमदार फीचर्स वाले Sharp Aquos R9 फोन की कीमत बात करें तो इस अभी इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई हालांकि आने वाले कुछ दिनों में यह जानकारी सामने आ सकती है।

Sharp Aquos R9 फीचर्स

Sharp Aquos R9 फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आया है जो कि इसकी मजबूती को बताता है और इसमें आपको IPX5, IPX8 और IP6X रेटिंग दी गई हैजो की इस फोन को वाटरप्रूफ डस्ट प्रूफ एवं शॉक प्रूफ बनती है।

इसके अलावा इस फोन में आपको शानदार कैमरा, 6.5 इंच की एक शानदार डिस्प्ले और एकदम दर प्रोसेसर दिया गया है, और इसमें आपको ब्लूटूथ 5.4 एवं वाई-फाई 7 और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

डिस्प्ले

Sharp Aquos R9 फोन कीडिस्प्ले की बात इस फोन में 240Hz रिफ्रेश रेट और 1500 nits की ब्राइटनेस वाली 6.5 इंच की FHD+ Pro डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1080×2340 का रेजोल्यूशन दिया गया है।

प्रोसेसर एवं मेमोरी

Sharp Aquos R9 फोन केप्रोसेसर की बात Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच हुआ यह फोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल करता हैजो की 2.8 GHz की स्पीड पर कार्य करता है।

एवं इस फोन में आपको अपना डाटा रखने केलिए 12 जीबी राम और 8GB वर्चुअल रैम के साथ 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी

Sharp Aquos R9 फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में आपको बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50.3 MP का प्राइमरी कैमरा और 50.3 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है एवं सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 50.3 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी बैकअप

Sharp Aquos R9 फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए आपको एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment