फोन से ही आएंगी DSLR जैसी तस्‍वीरें, आ रहा तीन कैमरे वाला शानदार स्‍मार्टफोन

Tecno Camon 30 Premier 5G Launch Date: क्या आप Tecno कंपनी की अपकमिंग सीरीज Camon 30 का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि प्राप्त हो रही जानकारी अनुसार इस सीरीज का Comon 30 Premier 5G फोन बहुत ही जल्द लांच होने वाला है।

एवं इस फोन में आपको दो प्रमुख एंड्राइड अपडेट के साथ 3 साल का सुरक्षा अपडेट प्राप्त होगा, तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर से लॉन्चडेट और कीमत के बारे में-

Tecno Camon 30 Premier 5G Launch Date (expected)

जहां तक बात है Tecno के इस अपकमिंग 5G फोन Tecno Comon 30 Premier 5G की लॉन्च डेट की तो प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन हमें भारत में अगले सप्ताह तक मार्केट में प्राप्त हो सकता है हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tecno Camon 30 Premier 5G Features

चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 3 साल के सुरक्षा अपडेट और 2 साल के एंड्राइड अपडेट के साथ आ रहे इस फोन के सभी फीचर्स को।

डिस्प्ले: आपको बता दें कि Comon 30 Premier 5G फोन में आपको 6.67 इंच की AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1.5k का रेजोल्यूशन दिया जाएगा।

प्रोसेसर एवं मेमोरी: Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहे इस फोन में आपको Media Tek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर दिया जाएगा जो की एक शानदार ऑक्टॉ कोर प्रोसेसर है.

और इसमें आपको रैम व स्टोरेज के रूप में 12 GB तक रैम और 512 GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी एवं आप इसकी स्टोरेज को आगे बढ़ा पाएंगे।

Honor 200 Pro का डिजाइन और कलर ऑप्शन ऑनलाइन हुए लीक, जाने क्या होंगे फीचर्स

कैमरा: आपको बता दें कि Comon 30 Premier 5G फोन में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा 50 MP का टेलीफोटो कैमरा और 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

सेल्फी वा वीडियो कॉल के लिए भी आपको इसमें 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और आप इन कैमरा में विभिन्न फीचर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

बैटरी बैकअप: Comon 30 Premier 5G फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी उपलब्ध होने वाली है और इसको चार्ज करनेके लिए 70 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा जो आपके फोन को बहुत ही जल्द फुल चार्ज कर दिया करेगा।

OnePlus Open 2 की लॉन्च डेट 2025 तक बढ़ी आगे, जाने अब कब होगा लॉन्च

Tecno Camon 30 Premier 5G Price (अनुमानित)

दोस्तों आपको बता दें कि अभी तक Tecno कंपनी ने अपने Comon 30 Premier 5G फोन की कीमत के बारे में ऑफीशियली कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह अनुमान है कि यह फोन हमें मार्केट में एक कम बजट फोन के रूप में मिल सकता है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment