Tecno ने शुरू किया अपनी नई 5G बजट स्मार्टफोन सीरीज का काम, मिलेंगे तगड़ी फीचर्स और धांसू लुक

Tecno POP 9 Smartphone Series Features: दोस्तों अक्टूबर 2023 में Tecno कंपनी ने बजट स्मार्टफोन सीरीज POP 8 की घोषणा की थी जो अब मार्केट में लॉन्च हो गई है और अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज POO 9 पर कार्य कर रही है।

जिसका नाम होने वाला Tecno POP 9, जो पिछले साल घोषित की गई स्मार्टफोन सीरीज POP 8 की उत्तराधिकारी सीरीज होगी और इसमें हमें काफी अच्छे फीचर्स दिए जाएंगे और इसके तहत 3 मॉडल लॉन्च हो सकते हैं, तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसके बारे में-

Tecno POP 9 Smartphone Series Features (Expected)

भले ही कंपनियां कितने ही अच्छे फीचर्स वाले प्रीमियम स्मार्टफोन बना ली परंतु मार्केट में आज सबसे ज्यादा डिमांड बजट स्मार्टफोंस की ही है और मार्केट में हमें बहुत सारी बजट स्मार्टफोन सीरीज प्राप्त हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- OnePlus Open Apex Edition भारत में हुआ लॉन्च, इससे पहले नहीं देखा होगा इससे खूबसूरत फोन, यह रही कीमत

और बजट स्मार्टफोन सीरीज के इसी मैदान में टेक्नो कंपनी अपनी नई बजट स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने का प्रयास कर रही है और हाल ही में इस सीरीज के तहत अभी दो स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।

और मिल रही जानकारी के अनुसार Tecno POP 9 Smartphone Series में मॉडल हो सकते हैं जिनमें 4G मॉडल पिछले स्मार्टफोन सीरीज के समान हो सकता है जबकि 5G मॉडल में नई फीचर्स मिल सकते हैं और फीचर्स की बात करें तो अभी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:- कम कीमत में फ्लैगशिप फीचर्स के साथ Samsung ला रहा है Samsung Galaxy S24 FE, जाने कब होगा लॉन्च

Tecno POP 9 Smartphone Series Launch Date

Tecno की इस न्यू स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च डेट की बात करें अभी तक कंपनी द्वारा इस सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहींंआई हैं लेकिन जैसा की अक्टूबर महीने में POP 8 स्मार्टफोन सीरीज को जारी किया था उसी के अनुसार कंपनी अपनी POP 9 स्मार्टफोन अक्टूबर या नवंबर के महीने तक मार्केट में ला सकती है।

Leave a Comment