Vivo New Budget Smartphone : अगर आपको याद हो तो वर्ष 2024 के मई महीने में स्मार्टफोन कंपनी Vivo द्वारा अपने एक बजट स्मार्टफोन Y18e को लांच किया गया था, और अब सामने आ रही जानकारी अनुसार वो बहुत ही जल्द इस फोन के अपडेटेड वर्जन को लेकर आ रही है।
आपको बता दें कि Vivo Y19e स्मार्टफोन भी एक बजट स्मार्टफोन होगा और इसमें हमें Unisoc प्रोसेसर तथा शानदार बैटरी बैकअप दिया जाएगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जनते हैं इस फोन के बारे में –
Vivo Y19e Features Details
बात करें Vivo Y19e फोन के फीचर्स की तो आपको बता दें कि यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है और इसमें हमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया जाएगा जो इस फोन को ऑपरेट करेगा तथा इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिल सकती है।
- डिस्प्ले – 6.68 inch, LCD
- प्रोसेसर – Unisoc T612
- रैम – 6 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 5 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 5 MP
- बैटरी बैकअप – 5000 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 15 W fast charging
- नेटवर्क – 4G, 3G, 2G,
50 MP कैमरा और 33W चार्जिंग के साथ पाकिस्तान में लांच हुआ Tecno Camon 30S 4G, देखें कीमत?
डिस्प्ले
Vivo Y19e फोन में 6.68 इंच की एचडी प्लस पंच होल डिस्पले दी जा सकती है जिसमें हमें 90 Hz रिफ्रेश रेट तथा 1000 nits की ब्राइटनेस प्राप्त हो सकती है, जहां पर आप हाई क्वालिटी में फोटो और वीडियो देख पाएंगे।
कैमरा क्वालिटी
मिल गई जानकारी अनुसार इस फोन में हमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 MP का मुख्य कैमरा प्राप्त हो सकता है और इसमें हमें 5 MP का एक सेकेंडरी कैमरा भी मिलेगा तथा इसमें सामने की ओर 5 MP का सेल्फीकैमरा दिया जाएगा।
बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट
चलिए अब इस फोन की बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट के बारे में भी बात कर लेते हैं तो आपको बता दें कि इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है तथा इसको चार्ज करने के लिए हमें 15 W का यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्टदिया जा सकता है।
Vivo Y19e कब होगा लॉन्च?
रही बात लॉन्च डेट की तो आपको बता दें अभी तक कंपनी द्वारा Vivo Y19e फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे नवंबर 2024 में ही लॉन्च किया जा सकता है।
50MP कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग वाले P1 Speed की पहली सेल हुई शुरू, देखें ऑफर
Vivo Y19e की कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो जैसा की हमने आपको बताया Vivo Y19e एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है जिसके कारण इसकी कीमत इस प्रकार होगी कि इसे हर व्यक्ति अफोर्ड कर पाए और प्राप्त हुई जानकारी अनुसार इस फोन की कीमत ₹10000 से कम हो सकती है।
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]