Vivo S19, Android V14 OS और Snapdragon 7 Gen 3 के साथ गीकबेंच पर आया नजर, जाने कब हो सकता है लॉन्‍च

Vivo S19 Launch Date: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक और बेहतरीन स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं जिसे हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया है और इसका नाम Vivo S19 है।

आपको बता दें कि जल्द ही इस फोन के लांच होने की उम्मीद की जा रही है तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में-

इसके पहले भी हमने Vivo के इसी सीरीज के एक और स्‍मार्टफोन Vivo S19 Pro के बारे में जानकारी शेयर की हैं आप एक बार उसे भी देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo S19 Launch Date

Vivo कंपनी के न्यू फोन S19 की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट ऑफीशियली अनाउंस नहीं की लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Vivo S19 की गीकबेंच लिस्टिंग

जैसा कि हमने आपको बताया Vivo S19 फोन को हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया है जहां इस फोन को सिंगल कोर राउंड में 990 अंक और मल्टी कोर सेगमेंट में 3414 अंक हासिल हुए हैं।

Vivo S19 Specifications (अनुमानित)

Vivo S19 फोन के फीचर्स की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में आपको Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है

जो की Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कार्य करेगा और इसमें 16GB रैम ऑप्शन मिल सकता है।

Vivo S19 Display

मिल रही जानकारी के अनुसार Vivo S19 फोन में आपको 6.78 इंच OLED की डिस्प्ले दी जा सकती है इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Vivo Y58 5G जल्‍द हो सकता हैं भारत में लॉन्‍च

Vivo S19‌ Camera Quality

मिल रही जानकारी के अनुसार Vivo S19 फोन में पीछे की ओर 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का वाइड एंगल कैमरा प्राप्त हो सकता है साथ ही सामने की और सेल्फी के लिए 50 MP का कैमरा मिल सकता है।

Vivo S19 Battery Backup

ऐसी जानकारी प्राप्तहुई है कि Vivo S19 फोन को पावर देने के लिए 6000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जासकता है और इसे चार्ज करनेके लिए 80 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment