Vivo V30e कर्व डिस्प्ले और 50 MP सेल्फी कैमरा आज से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, जाने कीमत

मोबाइल न्‍यूज | Vivo V30e Price: जैसा कि आप सबको मालूम होगा 2 मई को वीवो ने अपने एक नया स्मार्टफोन Vivo V30e को भारतीय मार्केट मैं लॉन्च किया था जिसमें 50 MP सेल्फी कैमरा और 3D कर्व डिस्प्ले दी गई है।

और अब यह फोन मार्केट में बिक्री के लिए आ चुका जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर भी प्राप्त हो रहा है, चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन और इस पर मिल रहे ऑफर के बारे में –

Vivo V30e फीचर्स

वीवो के फोनके फीचर्स कि बाहर गए तो इसमें आपको एक शानदार डिजाइन केसाथ 6.78 इंच की कर्व डिस्प्ले 50 MP सेल्फी कैमरा 8GB रैम और 44 W के फर्स्ट चार्जर के साथ 5500 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा इस फोन में आपको ip64 रेटिंग, के साथ Wi-Fi 6 और Blutooth 5.1 कनेक्टिविटी और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Vivo V30e डिस्प्ले

Vivo के V30e फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट में कार्य करने वाली 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल कर्व डिस्पले दी गई है जिसमें 2400×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।

Vivo V30e प्रोसेसर

वीवो के V30e फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है जो की एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और 2.2 GHz की स्पीड पर कार्य करता है एवं यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:- अब एक नए कलर में प्राप्त होगा Redmi Note 13 Pro 5G , जानिए क्या है बाकी के बदलाव और कितनी है कीमत

Vivo V30e रैम एवं स्टोरेज

Vivo V30e फोन की रैम और स्टोरेज की बात है तो इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 8GB एक्सटेंडेड रैम दी गई है जिससे यह फोन 16GB रैम के बराबर परफॉर्मेंस देता है और इसमें 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Vivo V30e कैमरा

Vivo V30e फोन में आपको बहुत यह बेहतरीन कैमरा क्वालिटी इतनी जाती है जहां इसमें आपको पीछे की और 50 MP के दो कैमरे के साथ 8 MP का एक कैमरा प्राप्त होता है तो वही सामने की ओर 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Vivo V30e बैटरी बैकअप

बात करें Vivo V30e फोन की बैटरी बैकअप की तो इस फोन में आपको 5500 mAh की बैटरी दी गई है और चार्ज करने के लिए 44 W का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है एवं कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 4 साल तक आसानी से कार्य कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- Oppo और Realme के गले की हड्डी बन गया है Vivo का बजट फोन Y17s, जाने इसके फीचर्स

Vivo V30e Price and Offer

वीवो के Vivo V30e फोन कीकीमत की बात करें तो आपको बता दे यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹27999 और 8GB रैम तथा 256 GB स्टोरेज की कीमत ₹29999 रुपए रखी गई है।

  • Vivo V30e (8/128) – ₹27,999
  • Vivo V30e (8/256) – ₹29,999

इसके साथ ही बात करें इस फोन के ऑफर की तो वर्तमान में इसफोन में आपको इस फोन में ₹3000 का डिस्काउंट मिल रहा है हालांकि इसके लिए आपको HDFC, ICICI या फिर SBI कार्ड से पेमेंट करना होगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment