Vivo का फोल्‍डेबल फोन भारत में लॉन्‍च, जानें कितनी हैं कीमत?

Vivo X Fold 3 Pro Specifications: क्या आपको फोल्डेबल स्माटफोन पसंद है यदि हां और अपने लिए एक नया फोल्डेबल स्माटफोन ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दे की बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में एक नया फोल्डेबल फोन आने वाला है जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro है।

और आज हम आपके लिए इसी स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आई है जिसमें आपको एक बेहतरीन फोल्डेबल डिस्प्ले और गजब के फीचर्स प्राप्त होते हैं तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत को-

Vivo X Fold 3 Pro Price in India

बात करें इसकी कीमत की तो पहले वेरिएंट (8/512) की कीमत CNY 9999 करीब ₹1,17,001 और दूसरी वेरिएंट (8/1TB) की कीमत CNY 1099 लगभग ₹1,26,941 है और उम्मीद है कि भारतीय मार्केट में भी यह इसी कीमत के साथ आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- किसी को कानों-कान खबर किए बिना Vivo Y18i ने ली भारत में एंट्री, 4 GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ कीमत बस इतनी

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

वीवो कंपनी इस फोल्डेबल स्माटफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8.3 इंच की इनर फोल्डिंग स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 32 MP सेल्फी कैमरा और 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसके साथ ही इस फोन में आपको 5700 mAh की बैटरी और 16GB की शानदार रैम के साथ है 512 G एवं 1tb स्टोरेज ऑप्शन प्राप्त हो सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro की डिस्प्ले

Vivo X Fold 3 Pro फोन के डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको 2480×2200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 8.03 इंच की इनर फोल्डिंग स्क्रीन प्राप्त हो सकती है और साथ ही इसमें 6.53 इंच का आउटर डिस्प्ले दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस फोन की दोनों स्क्रीन के साथ प्राप्त होगी और इनमें 120Hz का रिफ्रेश रेट 4500 Nits की ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन के साथ HDR10+ तकनीक सपोर्ट दिया जाएगा।

20 मई को मार्केट में लॉन्च हो सकता हैं Vivo Y200 GT, सामने आए फीचर्स

प्रोसेसर, रैम एवं मेमोरी

Vivo X Fold 3 Pro फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसके साथ ही बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU प्राप्त होगा, और बात करें फोन की स्टोरेज की तो इसमें आपको 16GB रैम के साथ 512 G और 1tb स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro की कैमरा क्वालिटी

Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल फोन की कैमरा क्वालिटी की तो इस फोन में आपको पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा 64 MP का टेलीफोटो कैमरा और 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गयाहै और सेल्फी वा वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंटकैमरा मिलेगा।

Oppo F25 Pro 5G के फीचर्स और डिजाइन देख, इस पर हार बैठोगे अपना दिल, कीमत है इतनी

Vivo X Fold 3 Pro की बैटरी बैकअप

Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल फोन की बैटरी बैकअप पर भी एक नजर डाल लेते हैं तो आपको बता दे कि इस फोन में आपको 5700 mAh का बैटरी बैकअप मिल सकताहै और इसको चार्ज करने के लिए 100 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment