Unisoc T612 प्रोसेसर और 64GB रैम वाले Vivo Y18i की कीमत हुई ₹4000 तक कम, यहां से करें ऑर्डर

क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है जिसके कारण आप परेशान है कि कौन-सा स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए हैं।

इस फोन का नाम Vivo Y18i है, जिसमें आपको शानदार प्रोसेसर और बेहतरीन स्टोरेज के साथ कमल के फीचर से दिए गए हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं औरजानते हैं इस फोन के फीचर्स और ऑफर के बारे में-

Vivo Y18i Offers Details

Vivo Y18i फोन की कीमत की बात करें आपको बता दें यह फोन 4GB राम 64GB स्टोरेज के साथ भारतीय मार्केट में ₹11999 की कीमत में लॉन्च हुआ था, जिसे आप वर्तमान में अमेजॉन की ग्रेट इंडियन सेल के दौरान ₹7999 की कीमत में खरीद सकते ‌है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इससे आपको ₹4000 की बचत होगी और यदि आपके पास इतना बजट भी नहीं है तो आप इस फोन को मात्र 388रुपए की ईएमआई के साथ घर ला सकते हैं।

IKALL Z19 4G में जारी हुआ 25% का डिस्काउंट ऑफर जल्दी से करें ऑर्डर, यह रही ऑफर डिटेल

Vivo Y18i की स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया था और इसमें हमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को ऑपरेट करता है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

  • डिस्प्ले – 6.56 inch, LCD
  • प्रोसेसर – Unisoc T612
  • रैम – 4 GB
  • स्टोरेज – 64 GB
  • फ्रंट कैमरा – 5 MP
  • बैक कैमरा – 13 MP + 0.08 MP
  • बैटरी बैकअप – 5000 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 15 W fast charging
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G, to

डिस्पले क्वालिटी

Vivo Y18i फोन में 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें हमें एक शानदार रिफ्रेश रेट के साथ शानदार रेजोल्यूशन मिलता है जिसमें आप गेमिंग ब्राउजिंग आदि का आनंद ले सकते हैं।

Infinix Zero Flip की भारतीय लॉन्च डेट हुई कंफर्म, जाने कैसे हैं फीचर्स?

कैमरा क्वालिटी

Vivo Y18i फोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए हमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा और 0.08 MP का सेकेंडरी कैमरा है एवं सामने की ओर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी बैकअप

बात करें Vivo Y18i फोन की बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट की तो इस फोन में हमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो इस फोन को पावर सपोर्ट देती है और इसको चार्ज करने के लिए 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a Comment