Vivo का Y18s फोन 50 MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लो बजट में हुआ ग्लोबली लॉन्च, देखें फीचर्स

Tech News | Vivo Y18s Features: जैसा कि आप सभी मालूम होगा वीवो कंपनी अपनी ‘Y’ सीरीज के दो स्मार्टफोन हाल ही में भारतीय मार्केट में बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किए हैं, और अब सीरीज का तीसरा फोन Vivo Y18s लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि इस फोन में 12GB तक रैम 5000 mAh बैटरी और 50 MP का रियर कैमरा तथा IP54 रेटिंग प्राप्तहुई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत को-

Vivo Y18s Features

Vivo के Vivo Y18s फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 4G कनेक्टिविटी केसाथ वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एवं IP-54 रेटिंग प्राप्त होती है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा इस फोन में एलसीडी डिस्पले मीडियाटेक प्रोसेसर एवं 50 MP की शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ 5000 mAh का एक जबरदस्त बैटरी बैकअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Flip फोन के हैं दीवाने? Phantom V Flip अमेजन पर मिल रहा सबसे सस्‍ते में, पाएं 23 हजार रूपए की छूट

Vivo Y18s Display

Vivo Y18s फोन कीडिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जा रही है जिसमें 840 nits की ब्राइटनेस 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 1612×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।

Vivo Y18s Processor

Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुए इस फोन में आपको Media Tek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है जो 2GHz की स्पीड पर कार्यकर्ता है एवं इसमें आपको 4G नेटवर्क का कनेक्टिविटी मिलती है।

यह भी पढ़ें:- खुशखबरी! दिल खुश कर देने वाले ऑफर के साथ मिल रहा Realme Narzo 70x 5G स्‍मार्टफोन, जाने ऑफर

Vivo Y18s Ram & Storage

फोन की रैम और स्टोरेज पर नजर डालें तो मालूम चलता है इस फोन में 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और आपको इसमें 6GB तक की वर्चुअल रैम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है।

Vivo Y18s Camera Quality

जहां तक बात है Vivo Y18s फोन की कैमरा क्वालिटी की तो इस फोन में पीछे की ओर 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08 MP का एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है एवं सेल्फी, वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:- फोन नहीं फीचर्स का भंडार है Vivo Y37 Pro 5G, जल्दी जाने इसकी कीमत

Vivo Y18s Battery

Vivo Y18s फोन में 15 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है जो कि नॉन रिमूवेबल है और इसफोन को 8 से 10 घंटे का प्ले टाइम बैकअप देता है।

Vivo Y18s Price in India

वो के Vivo Y18s फोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दे कि अभी तक यह फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है और ऐसी जानकारी मिल रही है यह फोन कुछ ही दिनों में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment