Vivo जल्द लांच कर सकता है 50 MP कैमरा वाला एक और सस्ता स्मार्टफोन Y28s 5G, हो रही है तैयारी

Vivo Y28s 5G Launch Date: जैसा कि हमें मालूम है वर्तमान में वीवो कंपनी अपनी Y सीरीज के Y28s स्मार्टफोन पर कर कर रही है और अब हाल ही में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बहुत ही जल्द वो अपनी इसी शरीर के एक नए स्मार्टफोन को लांच कर सकती है।

तो आज के अपने इस लेख में हम वीवो कंपनी के इसी अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे और इस फोन की लॉन्च डेट आदि के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-

Vivo Y28s 5G Launch Date

Vivo Y28s 5G फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी कंपनी द्वारा इस फोन की लॉन्च डेट को घोषित नहीं किया गया है हालांकि इस स्मार्टफोन को कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देख गया है जिससे यह संकेत प्राप्त हुए हैं कि यह बहुत ही जल्द मार्केट में आ सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y28s 5G के फीचर्स

Vivo Y28s 5G फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दे वीवो के इस अपकमिंग 5G फोन में आपको Media Tek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम प्राप्त होने वाला है तो चलिए जानते हैं इसके बाकी सभी फीचर्स को।

Vivo Y28s 5G की डिस्प्ले

Vivo Y28s 5G फोन में आपको 1612x720px रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है जिसमें आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 840 nits की ब्राइटनेस दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: कम कीमत वाले Vivo T3 5G में मिल रहा है तेज प्रदर्शन और शानदार कैमरा

Vivo Y28s 5G की कैमरा

Vivo Y28s 5G फोन की कैमरा क्वालिटी इसमें आपको पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है।

जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है तथा सामने की ओर 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y28s 5G की बैटरी बैकअप

Vivo Y28s 5G फोन को पावर प्रदान करने के लिए में 5000 mAh की बैटरी का उपयोग हुआ है और इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 15 W का फर्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Vivo ला रहा ‘S’ सिरीज का एक और बिंदास फोन S19 Pro, गीक बेंच पर हुआ लिस्ट

Vivo Y28s 5G के अन्य फीचर्स

Vivo Y28s 5G फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर प्राप्त होगा और साथ ही इस फोन को IP54 रेटिंग मिली है और यह फोन ब्लूटूथ तथा वाई-फाई कनेक्टिविटी भी देता है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment