Vivo के 50MP कैमरा वाले Y28s 5G की कीमत हुई कम, जल्दी से करें ऑर्डर, देखें डिटेल

दोस्तों अगर आपको याद हो तो इसी साल जुलाई महीने में Vivo कंपनी द्वारा अपने एक 5G स्मार्टफोन Y28s को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था जिसमें की शानदार प्रोसेसर के साथ 50 MP की कैमरा क्वालिटी दी गई है।

यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर आ गया है क्योंकि कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत कम की गई है जिसके कारण आप इस फोन को अब कम कीमत में खरीद सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस फोन तथा इसकी ऑफर के बारे में-

Vivo Y28s 5G Price And Offer Details

बात करें कीमत की तो आपको बता दें कि इस फोन को मार्केट में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जहां पर 4 GB रैम की कीमत ₹13999, 6GB रैम की कीमत ₹15999 और 8GB रैम की कीमत ₹16999 रखी गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

परंतु यदि आप वर्तमान में Vivo Y28s 5G फोन को फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया यह स्टोर से खरीदते हैं तो आप 4GB मॉडल को ₹13499 6GB मॉडल को ₹14999 और 8GB मॉडल को ₹16499 में खरीद सकते हैं।

Unisoc T612 प्रोसेसर और 64GB रैम वाले Vivo Y18i की कीमत हुई ₹4000 तक कम, यहां से करें ऑर्डर

Vivo Y28s 5G की फीचर डीटेल्स

चलिए अब Vivo Y28s 5G फोन के फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो आपको बता दें कि इस फोन में हमें 5G कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं साथ इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और इसमें हमें दस्त और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।

  • डिस्प्ले – 6.56 inch, LCD
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 6300
  • रैम – 4 GB, 6 GB, 8 GB
  • स्टोरेज – 128 GB
  • फ्रंट कैमरा – 8 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP + 0.08 MP
  • बैटरी बैकअप – 5000ah
  • चार्जिंग सपोर्ट – 15 W fast charging
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

आपको बता दे Vivo Y28s 5G फोन को ऑपरेट करने के लिए Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, और इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज दी गई है।

डिस्पले क्वालिटी

बात करें डिस्प्ले की तो Vivo Y28s 5G फोन में हमें 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें हमें 90 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 720×1612 पिक्सल का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y28s 5G फोन में पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा और 0.08 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और सामने की ओर सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

IKALL Z19 4G में जारी हुआ 25% का डिस्काउंट ऑफर जल्दी से करें ऑर्डर, यह रही ऑफर डिटेल

बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट

इस फोन में हमें 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जो कि इस फोन को पावर सपोर्ट देती है और इस नॉन रिमूवेबल रखा गया है तथा इसी चार्ज करने के लिए 15 W का USB टाइप सी पोर्ट वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a Comment