Xiaomi 14T Pro लॉन्च से पहले NBTC और Camera FV-5 डेटाबेस पर हुआ लिस्ट, जाने क्या है फीचर्स एवं कब होगा लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi 14T Pro Launch Date: यदि आप एक Xiaomi स्मार्टफोन यूजर है तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि Xiaomi ने अपनी न्यू स्मार्टफोन सीरीज 14T पर काम करना शुरू कर दिया है और मिल रही जानकारी के अनुसार इस सिरीज के पहले फोन को डेटाबेस पर देखा गया है।

जिससे Xiaomi 14T Pro फोन की कुछ जानकारियां निकलकर सामने आई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Xiaomi के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स, लॉन्च डेट आदि के बारे में-

Xiaomi 14T Pro Launch Date (Expected)

आपको बता दें कि प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार Xiaomi अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को सितंबर 2024 में लॉन्च कर सकता है।

परंतु आपको बता दे की Xiaomi ने भारतीय मार्केट में 12T और 13T-सीरज को लॉन्च नहीं किया है तो हो सकता है कि वह इस सीरीज को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च ना करें।

यह भी पढ़ें:- Infinix ला रही है Note 40 सिरीज का नया 5G फोन फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 32 MP फ्रंट कैमरा, जाने कब होगा लॉन्च

Xiaomi 14T Pro की लिस्टिंग

आपको बता दे की शाओमी ने अपने Xiaomi 14T Pro फोन को थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन डाटाबेस में मॉडल नंबर 2407FPN8EG के साथ लिस्ट किया है और यहां से इसफोन की GSM, WCDMA, LTE, NR कनेक्टिविटी के सपोर्ट का खुलासा होता है।

इसके साथ ही अपकमिंग फोन को Camera FV-5 डाटाबेस‌ पर भी देखा गया है और यहां से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार इस फोन में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ एक प्राइमरी रियर कैमरा प्राप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- मिलिए दुनिया के पहले कीपैड Nokia 235 4G फोन से जिसमें है UPI पेमेंट की सुविधा और कीमत है 1 साल के मोबाइल रिचार्ज के बराबर

Xiaomi 14T Pro के यह है फीचर्स

डेटाबेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार Xiaomi 14T Pro फोन में आपको 50 MP का मुख्य कैमरा प्राप्त होगा और साथ ही 8 MP का सेकेंडरी कैमरा प्राप्त होगा और सामने एक शानदार सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

इसके साथ ही इस फोन में Media Tek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आएगा जो की 3.5Ghz की स्पीड पर कार्य करेगा और यह फोन Android V14 फीचर का ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा।

Xiaomi 14T Pro की डिस्प्ले की बात करें तो अभी इसकी डिस्प्ले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही उसकी बैटरी बैकअप के बारे में कोई जानकारी मिली है परंतु यह कहा जा रहा है कि यह सीरीज वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment