ZTE Axon 60 Features: दोस्तों आपको बता दें की हाल ही में एक चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपने फोन Axon 60 को मार्केट में लॉन्च किया है जो की पीछे से देखने में iPhone 15 Pro 5G के जैसा लगता है।
और आपको बता दें कि ZTE Axon 60 फोन सबसे पहले मेक्सिको में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे तो आईए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में-
ZTE Axon 60 Features
ZTE Axon 60 फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 32 MP सेल्फी कैमरा के साथ 50 MP का रियर प्राइमरी कैमरा और Unisoc T616 चिपसेट प्राप्त होगा एवं
इसमें 22.5 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है, और इस फोन में आपको 6.72 इंच की डिस्प्ले के साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें:- धमाकेदार फीचर्स और IP69 रेटिंग के साथ आएगा OnePlus 13, यह रही इसकी डिटेल
ZTE Axon 60 की डिस्प्ले
आपको बता दे कि ZTE Axon 60 फोन में आपको 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले प्राप्त होने वाली है जिसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट और एक बेहतरीन रेजोल्यूशन प्राप्त होगा।
प्रोसेसर, रैम एवं स्टोरेज
बात करें इस फोन के प्रोसेसर की तो इसमें आपको Unisoc T616 प्रोसेसर दिया जा सकता है साथ ही इसमें 6GB रैम के साथ आपको 256 GB इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी।
ZTE Axon 60 का कैमरा
रही बात ZTE Axon 60 फोन की कैमरा क्वालिटी कीतो इस फोन में आपको और 50 MP का रियल कैमरा और 2 MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है एवं सेल्फी के लिए 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Vivo का Y18s फोन 50 MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लो बजट में हुआ ग्लोबली लॉन्च, देखें फीचर्स
ZTE Axon 60 की बैटरी
ZTE Axon 60 फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो नॉन रिमूवेबल है और रिचार्ज करने के लिए 22.5 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ZTE Axon 60 की कीमत
हाल ही में लॉन्च हुए ZTE Axon 60 फोन की कीमत की बात करे तो यह फोन आपको गोल्ड, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में 6GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ में प्राप्त होता है जिसकी कीमत MXN 3699 है जो भारतीय करेंसी अनुसार ₹18,200 होती है।
- ZTE Axon 60 (6/256) – MXN 3699 (₹18,200)
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुनील हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले एक साल का अनुभव हैं और मैंने कई वेबसाइटों के लिए भी काम भी किया हैं अब मैं मतलबी खबर के लिए आर्टिकल लिख रहा हूँ। Contact: [email protected]