ओ तेरी की! कीमत ₹15000 और डिजाइन iPhone 15 Pro Max जैसा, जाने ZTE Axon 60 Lite के सभी फीचर्स

ZTE Axon 60 Lite Features: जैसा कि हम सभी जानते हैं iPhone 15 Pro Max एक बहुत ही पॉपुलर स्मार्टफोन है और बहुत से लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं, परंतु आज हम इस फोन के बारे में बात नहीं करेंगे।

बल्कि आज हम बात करेंगे हाल ही में चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी द्वारा लांच किया गए ZTE Axon 60 Lite स्मार्टफोन के बारे में जो काफी हद तक अपने रियर कैमरा की वजह से iPhone 15 Pro Max जैसे दिखते हैं।

तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं iPhone 15 Pro Max जैसे दिखने वाले ZTE Axon 60 Lite फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ZTE Axon 60 Lite Features

ZTE Axon 60 Lite फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले, Unisoc T606 चिपसेट, 50 MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 22.5 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा इस फोन में आपको ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी एवं इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Oppo और Realme के गले की हड्डी बन गया है Vivo का बजट फोन Y17s, जाने इसके फीचर्स

ZTE Axon 60 Lite की डिस्प्ले

ZTE Axon 60 Lite फोन में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है और इस फोन में एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

ZTE Axon 60 Lite का प्रोसेसर

ZTE Axon 60 Lite फोन केप्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है, एवं इसमें 4 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

ZTE Axon 60 Lite का कैमरा

बात करें ZTE Axon 60 Lite फोन के कैमरा की तो इस फोन में आपको 50 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ पीछे की ओर 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:iQOO Neo 9S Pro+ के फीचर्स हुए लीक, स्नैपड्रैगन 8th Gen 3 प्रोसेसर के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

ZTE Axon 60 Lite की बैटरी

ZTE Axon 60 Lite फोन में बैटरी बैकअप 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल कियागया है और चार्ज करनेके लिए 22.5 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ZTE Axon 60 Lite कीमत

आपको बता दें कि ZTE Axon 60 Lite स्मार्टफोन 4GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत MXN 2999 है जो भारतीय रूपयों में करीब ₹14800 होती है और इसमें आपको पर्पल, गोल्ड और ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं।

  • ZTE Axon 60 Lite (4/256) – MXN 2999 (₹14,800)

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment