2024 Srivaru Prana 2.0 Price: दोस्तों अभी कुछ दिनों भारतीय मार्केट में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster को लांच किया गया है और अब Srivaru मोटर्स ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक Prana 2.0 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि 2024 Srivaru Prana 2.0 बाइक में आपको एक स्पोर्टी लुक, शानदार भिन्न और चार बेहतरीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस बाइक के सभी फीचर्स एवं कीमत के बारे में-
2024 Srivaru Prana 2.0 Price In India
कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि यह बाइक भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है जिसमें ग्रैंड वेरिएंट की कीमत ₹2.55 लाख एक्स शोरूम एवं एलिट वेरिएंट की कीमत ₹3.20 लाख एक्स शोरूम रखी गई है।
और बात करें इस बाइक की उपलब्धता की तो आपको बता दें की वर्तमान में यह इलेक्ट्रिक बाइक केवल चेन्नई में लॉन्च की गई है लेकिन आने वाले कुछ समय के अंदर इस पूरे भारत में विस्तारित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही है Hyundai Alcazar Facelift, जाने कैसे हैं फीचर्स और क्या होगी कीमत?
2024 Srivaru Prana 2.0 के फीचर्स
बात करें 2024 Srivaru Prana 2.0 बाइक के फीचर्स के तो इस बाइक में हमें 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल प्राप्त होता है जिसमें हमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्राप्त होती है और इसके साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ऑल एलइडी लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन बैटरी एवं रेंज
बात करें इंजन की तो इस बाइक में इस्तेमाल किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 10 kW का है और यह 38 nm की टॉर्च जनरेट करता है और मंत्र 4 सेकंड में बाइक को जीरो से 60 Km प्रति घंटे की स्पीड में पहुंचा देता है
और रही बात बैटरी बैकअप की तो 2024 Srivaru Prana 2.0 में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहला 3.5 kWh का है जिसकी सहायता से यह लगभग 150 km चल सकती है और इसे चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।
इस बाइक का दूसरा बैटरी बैकअप ऑप्शन 8.44 kWh का है जो की एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लेता है और फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक को लगभग 250 किलोमीटर तक चल सकता है।
यह भी पढ़ें:- सिर्फ ₹1681 की EMI पर खरीदे Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, और मात्र ₹357 रुपए में चलाएं पूरा महीना
डिजाइन एवं कलर ऑप्शन
बात करेंगे इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन की तो जैसा कि हमने आपको बताया इसमें आपको एक बहुत ही दिलचस्प और स्पोर्टी लुक प्राप्त होता है और 2024 Srivaru Prana 2.0 में आपको चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं इसमें की गई एलइडी लाइटिंग इसे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाती है।
सस्पेंशन और ब्रेक
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो इस बाइक में 4 राईडिंग मोड के साथ आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर मोनो शॉप सस्पेंशन दिया गया है इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील का इस्तेमाल हुआ है और इसमें दोनों और डिस्क ब्रेक प्राप्त होते हैं।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]