12th जेनरेशन के Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ Acer ने लांच किया अपना Travellite Laptop, देखें कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tech News | Acer Travellite Laptop Price: क्या आप ऑनलाइन वर्क करते हैं और अक्सर यात्राएं करते रहते हैं और इसके लिए आप एक बेहतरीन फीचर्स के साथ हल्की वजन वाला लैपटॉप ढूंढ रहे हैंतो अब आपकी समस्या को हल करने के लिए भारत में एक नया लैपटॉप Acer Travellite आ चुका है।

आपको बता दें कि यह लैपटॉप खासकर व्यवसायियों के लिए ही डिजाइन किया गया है जो कि पोर्टेबिलिटी के साथ पतले और हल्के डिजाइन में आता है, तो आईए जानते हैं इस लैपटॉप के बारे में-

Acer Travellite Laptop Price

बात करें Acer Travellite लैपटॉप की कीमत की तो यह लैपटॉप आपको भारतीय मार्केट में ₹34990 की कीमत में प्राप्त हो जाता है और इसलिए असर की आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं।

  • Acer Travellite Laptop Price – ₹34,990

यह भी पढ़ें:- Unihertz ला रही है अब तक का सबसे छोटा 5G स्मार्टफोन Jelly Max, मात्र 20 मिनट में हो जाएगा 90% चार्ज

Acer Travellite Laptop के फीचर्स

Acer कंपनी के Acer Travellite लैपटॉप के फीचर्स की बात है तो इसमें आपको ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर, टीपीएम 2.0 प्रोटक्शन और गोपनीयता शटर के साथ एचडी वेबकैम तथा बैकलिट कीबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें आपको 14 इंच की डिस्प्ले, इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं।

Acer Travellite Laptop की डिस्प्ले

इस लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करें तो Acer Travellite लैपटॉप आपको 14 इंच की FHD डिस्प्ले केसाथ मिलता है जिसमें 1920×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन और रिफ्लेक्शन को कम करने के लिए एंटी ग्लेयर कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है।

प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और ग्राफिक्स कार्ड

बात करें Acer Travellite लैपटॉप के प्रोसेसर की तो इसे ट्वेल्थ जनरेशन के Intel core i5 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है और इसमें आपको Intel Iris XE ग्राफिक्स कार्ड मिलता है तथा यह लैपटॉप Window 11 पर कार्य करने वाला है।

यह भी पढ़ें:- Redmi के इस बजट फोन में मिल रही है प्रीमियम फोन की खूबियां, शुरू हो रही है पहली सेल क्या आप है तैयार?

Acer Travellite Laptop रैम एवं स्टोरेज

Acer Travellite लैपटॉप की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 64 G की SODIMM 3200MHz DDR4 रैम और 1TB की NVMe Gen 4 SSD स्टोरेज प्राप्त हो रही है।

कनेक्टिविटी: इस लैपटॉप में वायरलेस कनेक्टिविटी के रूप में Blutooth 5.2 और Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी दी गई है साथही इसमें एक USB 3.2 Gen 2 टाइप ए पोर्ट, एक USB 3.2 जेन 1 टाइप ए पोर्ट और एक USB 3.2 जेन 2 टाइप ए फुल फंक्शन पोर्ट शामिल है।

बैटरी बैकअप: आपको बता दें कि Acer Travellite लैपटॉप में आपको दो बैटरी ऑप्शन प्राप्त हो रहे हैं जो 3 सेल लिथियम आयन और 4 सेल लिथियम बैटरी के है एवं आपको बता दी कि यह लैपटॉप आपको 3 सेल लिथियम-आयन बैटरी के साथ 36 W का बैकअप देता है

और इसमें आपको 45 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा यह 4 से लिथियम आयन बैट्री के साथ 49 घंटे का बैकअप देता है और इसको चार्ज करनेके लिए 65 W का फास्ट चार्जिंग एडाप्टर दिया जाता है।

Leave a Comment