itel Cheapest Phone S25 Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने हाल ही में अपनी न्यू स्मार्टफोन सीरीज S25 को लॉन्च किया है जिसमें दो स्मार्टफोन दिए गए हैं और यह स्मार्टफोन सीरीज मार्केट में S24 सिरीज के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश की गई है।
इस सीरीज के स्मार्टफोन itel S25 में कंपनी द्वारा 5000 mAh बैटरी, AMOLED डिस्पले तथा 50 MP की कैमरा क्वालिटी दी गई है और इसकी कीमत बहुत ही कम रखी गई है तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में-
itel S25 Price
आपको बता दे कि यह itel S25 स्मार्टफोन अभी फिलिपींस में लॉन्च किया गया है और कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि यह फोन 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज आप PHP 5799 की कीमत में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹9282 होते हैं और इसमें हमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
itel S25 Features
फीचर्स की बात करें तो itel S25 फोन में हमें Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो इस फोन को ऑपरेट करता है और इसको धूल तथा पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है एवं इसमें हमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे ऑपरेट करता है तथा डाटा स्टोर के लिए इसमें 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है।
- डिस्प्ले – 6.78 inch, AMOLED
- प्रोसेसर – Unisoc T612
- रैम – 8 GB
- स्टोरेज – 128 GB
- फ्रंट कैमरा – 32 MP
- बैक कैमरा – 50 MP
- बैटरी बैकअप – 5000 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – USB Type C
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G 2G
डिस्प्ले क्वालिटी
इस फोन में एयरटेल कंपनी द्वारा 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है और इसमें सिक्योरिटी के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
कैमरा क्वालिटी
कैमरा क्वालिटी के रूप में इस फोन में हमें फोटोग्राफी के लिए पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहां पर हमें 50 MP का मुख्य कैमरा मिलता है साथ ही हमें सामने की ओर 32 MP का सेल्फीकैमरा दिया मैं जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
बैटरी एव चार्जर
बात करें बैटरी बैकअप के बारे में तो itel S25 फोन को और सपोर्ट देने के लिए 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है जो इस पावर सपोर्ट देती है तथा इसे चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
itel S25 भारत में कब होगा लॉन्च?
दोस्तों बात करें कि itel S25 फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा तक अभी तक कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है परंतु उम्मीद की जा रही है कि ऐसे आने वाले कुछ समय के अंदर ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]