Huawei New Foldable Phone Launched : चीनी स्मार्टफोन निर्मात कंपनी Huawei द्वारा अपने एक नए फोल्डेबल स्माटफोन Mate X6 को चीन के मार्केट मैं लॉन्च किया गया है, इस फोन में 2500 nits से की ब्राइटनेस वाली दो डिस्प्ले दी गई है तथा इसमें हमें एडवांस सॉफ्टवेयर दिया गया है।
आपको बता दें कि Huawei Mate X6 5G स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और कंपनी द्वारा इसमें 50 MP की कैमरा क्वालिटी दी गई है तथा इसमें हमें 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है तो चलिए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में-
Huawei Mate X6 5G Price
कीमत की बात करें तो जैसा की हमने आपको बताया Huawei Mate X6 5G फोन को चीन के मार्केट में चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इस फोन में हमें पांच कलर ऑप्शन दिए गए हैं और यह फोन 6 दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा एवं इस फोन के सभी वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है –
- 12 GB + 256 GB – 12999 युआन, लगभग ₹151340
- 12 GB + 512 GB – 13999 युआन, लगभग ₹163000
- 16 GB + 512 GB – 14999 युआन, लगभग ₹174645
- 16 GB + 1TB – 15999 युआन, लगभग ₹186285
Huawei Mate X6 5G की स्पेसिफिकेशन डिटेल –
फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन HarmonyOS 4.3 प्रोसेसर के साथ कार्यकर्ता है। इसके साथ ही बता दे कि यह दुनिया का ऐसा पहला फोन है जो ट्रिपल नेटवर्क सेटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देता है और इसमें बेसाल्ट वाटर ड्रॉप रिंग और कार्बन फाइबर इनर स्क्रीन सपोर्ट दिया गया है इस डिवाइस में हमें IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है।
- डिस्प्ले – 6.45 inch, (outer) , 7.93 inch (Inner)
- प्रोसेसर – HarmonyOS 4.3
- रैम – 12 GB , 16 GB
- स्टोरेज – 1 TB तक
- फ्रंट कैमरा – 8 MP (inner), 8 MP (outer)
- बैक कैमरा – 50 MP + 48 MP + 1.5 MP
- बैटरी बैकअप – 5110 mAh (12 GB) , 5200 mAh (16 GB)
- चार्जिंग सपोर्ट – 66 W fast charging, 50 W Wireless charger
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले क्वालिटी –
जैसा कि हमने आपको बताया यह एक फोल्डेबल स्माटफोन है और इस फोन में कंपनी द्वारा दो डिस्प्ले दी गई है जिनमें की 6.45 इंच की OLED आउटर डिस्प्ले एवं 7.93 इंच की OLED इनर डिस्प्ले है और इन दोनों ही डिस्प्ले मैं 120 Hx का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
रैम एवं स्टोरेज
रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जहां पर हमें 12 GB रैम के साथ 256 GB और 512 GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 512 GB तथा 1TB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।
कैमरा क्वालिटी –
फोटोग्राफी के लिए Huawei Mate X6 5G फोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जहां पर 50 MP का मुख्य कैमरा 48 MP का टेलीफोटो कैमरा और 1.5 to का रेट मेपल प्राइमरी कलर कैमरा दिया गया है इसके अलावा फोन में हमें दोनों डिस्प्ले में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप और चार्जर –
बात करें बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट की तो इस फोन में हमें 12 GB वेरिएंट के साथ 5110 mAh की बैटरी दी गई है जबकि 16 GB वेरिएंट के साथ 5200 mAh की बैटरी दी गई है और इसको चार्ज करने के लिए 66 W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तथा 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Huawei Mate X6 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
बात करें कि Huawei Mate X6 5G फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा तो आपको बता दें अभी तक इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है परंतु उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 2025 में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]