AI से चलने वाला Vivo X Fold 3 Pro, 6 जून को भारत में होगा लॉन्च, क्या होगी कीमत

Vivo X Fold 3 Pro: आखिरकार एक लंबे समय के बाद अब Vivo कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन X Fold 3 Pro की भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है तो यदि आप इस फोन का इंतजार कर रहे थे तो इसको खरीदने के लिए तैयार हो जाइए।

साथ ही आपको बता दें कि यह फोन बहुत सारे न्यू फीचर्स के साथ आने वाला है और इसमें आपको एआई सुविधा प्राप्त होगी तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date

Vivo X Fold 3 Pro फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा इस फोन की लॉन्च डेट के रूप में 6 जून 2024 को चुना गया है और लॉन्च के बाद यह फोन आपको फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्राप्त होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo X Fold 3 Pro Ai के द्वारा चलता है यह फोन

Vivo कंपनी द्वारा यह पुष्टि की गई है कि यह फोन गूगल के Gemini AI द्वारा संचालित होता और यह है फोन इस सुविधा के साथ आने वाला पहला फोन है जिसमें आपको आई नोट एसिस्ट, एआई ट्रांसक्रिप्ट एसिस्ट और एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन की सुविधा प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें:- 32 MP सेल्फी कैमरा और 5500 mAh बैटरी के साथ Realme GT 6T में मिल रहा इतना सब की नहीं होगा यकीन, जाने कीमत

Vivo X Fold 3 Pro में प्राप्त होंगे यह कमाल के फीचर्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो 236g बजनी इस फोन में आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं जिनमें आपको 8.03 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगा जिसमें आपको 4500 nits की ब्राइटनेस जाएगी।

इसके साथ ही इस फ्लैगशिप फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर 16GB तक रैम और 1tb तक की स्टोरेज और इसमें 64 MP की एक शानदार कैमरा क्वालिटी दी गई है।

Vivo X Fold 3 Pro फोन में बैटरी बैकअप के रूप में 5700 mAh की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और इसमें 32 MP के सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत में आ सकता है Honor का नया 4G फोन X6b, IMDA और NBTC साइट पर हुआ लिस्ट

Vivo X Fold 3 Pro क्या होगी इसकी कीमत

बात करें Vivo X Fold 3 Pro फोन की कीमत ही तो आपको बता दें यह भी कंपनी ने फोन की कीमत को ऑफीशियली जारी नहीं किया है और इसकी जानकारी के लिए अभी हमें इसके लॉन्च डेट का इंतजार करना होगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment