Apple 2026 में ‘रैप अराउंड’ डिजाइन के साथ लॉन्च करेगा अपना 7.9 इंच की डिस्प्ले वाला पहला फोल्डेबल फोन

Apple Foldable iPhone: जैसा कि हमें मालूम है Apple कंपनी अपने पहले Foldable iphone स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है और हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार 2026 में आईफोन अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी।

और हाल ही में इस फोन की डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में कुछ जानकारी सामने आई हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में-

Apple Foldable iPhone Launch Date

जैसा कि हमने आपको बताया Apple Foldable iPhone फोन पर अभी काम चल रहा है और इस वर्ष 2026 में कंपनी द्वारा लांच किया जा सकता है हालांकि कंपनी ने अभी इसके आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- जून 2024 के इस सप्ताह में लॉन्च हुए यह बेहतरीन स्मार्टफोन, आपने कौन सा खरीदा

Apple Foldable iPhone Specifications

Apple की इस पहले फोल्डेबल फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि अभी इस फोन के फीचर्स के बारे कोई जानकारी सामने नहीं आई है परंतु इस फोन में भी हमें सभी अन्य आईफोन की तरह बेहतरीन फीचर्स से प्राप्त होंगे।

Apple Foldable iPhone Design

Apple कै इस फोल्डेबल फोन की डिजाइन की बात करें तो यह फोन रैप अराउंड डिजाइन में प्राप्त होगा जो की पारंपरिक फोल्डर डिजाइन से थोड़ा अलग है और इसमें अच्छा लुक प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें:- Motorola Edge 50 Ultra 18 जून को भारत में होगा लॉन्च कीमत भी आई सामने, अपना बजट कर ले तैयार

Apple Foldable iPhone Display

Apple Foldable iPhone की डिस्प्ले की बात करें तो आपको बताने की इस फोन में आपको तो डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें 7.9 इंच की आंतरिक डिस्प्ले और और एक शानदार आउटर डिस्प्ले प्राप्त होगी।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment