Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ HMD Skyline, गीकबेंच पर आया नजर, इस कीमत के साथ हो सकता है लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि हमें मालूम है HMD Global वर्तमान में अपने न्यू स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है जिसके रेंडर इस महीने की शुरुआत में लीक हुए थे, और अब हाल ही में यह फोन गीकबेंच पर देखा गया है।

और आज हम आपके लिए HMD Global की इसी अपकमिंग फोन की जानकारी लेकर आए हैं तो चलिए समय बर्बाद ना करते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में –

HMD Skyline Geekbench Listing And Design

HMD के Skyline अपकमिंग फोन की गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो लिस्टिंग के अनुसार इस फोन को टोन कप कोड नाम से लिस्ट किया गया है और जिसमें हमें ढेर सारे बेहतरीन फीचर्स देने का वादा किया गया है।

इसके साथ ही बात करें फोन की डिजाइन की तो जानकारी अनुसार फोन की डिजाइन Nokia Lumia 920 से प्रेरित है अतः इस फोन का डिजाइन कुछ हद तक Nokia lumia 920 के समान हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- जल्द लॉन्च होगा Vivo का सबसे सस्ता 5G फोन T3 Lite, मिलेगा 50 MP कैमरा और इतनी होगी कीमत

HMD Skyline में मिलेंगे यह फीचर (लीक)

प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में हमें 8GB रैम के साथ एक ऑक्टा कश प्रोसेसर प्राप्त हो सकता है और इसमें हमें 2.40 गीगाहर्टज की स्पीड पर कार्य करने वाला प्रोसेसर मिल सकता है।

इसके साथ आपको बता दें कि HMD Skyline फोन And V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें आपको एक शानदार परफॉर्मेंस वाली डिस्प्ले प्राप्त होगी

इसके अलावा इस फोन में आपके पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 108 MP का मुख्य कैमरा शामिल है तथा सामने 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

रही बात डिस्प्ले और बैटरी बैकअप की तो बता दे कि इसमें आपको 120 अटैक रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी और इस फोन को पावर देने के लिए 4900 maht की बैटरी दी जाएगी और चार्जर के रूप में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:- 24 जून को भारत में धमाकेदार एंट्री लेगा OnePlus Nord CE 4 Lite 5G, टीजर आया सामने

और बात करें HMD Skyline फोन के अन्य फीचर्स की अन्य फीचर से के रूपमें इसमें IP60 रेटिंग मिलेगी जो इस फोन को वाटर और डस्ट प्रूफ बनाएगी तथा इसमें हमें ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी प्राप्त होगी।

HMD Skyline इतनी हो सकती है कीमत?

बात करें HMD Skyline फोन की कीमत की तो अभी कंपनी द्वारा इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ मार्केट में €520 लगभग ₹46534 रुपए की कीमत में लॉन्च हो सकता है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment