क्या आप एक क्रूजर बाइक चलाना पसंद करते हैं और अपने लिए एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको बताने की हाल ही में होंडा कंपनी द्वारा मार्केट में अपनी एक शानदार क्रूजर बाइक लॉन्च की गई है जो की डिजाइन और लोक के मामले में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है।
आपको बता दें कि Honda Hness CB350 बाइक में एक पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स एवं माइलेज प्राप्त होता है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस बाइक के बारे में-
Honda Hness CB350 Price In india
Honda कंपनी की Hness CB360 बाइक की कीमत की बात करें तो आपको बता रही है बाइक भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट में मिलती है जिनकी कीमत ₹2.9 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर ₹2.16 लाख शोरूम तक जाती है, और इसमें हमें 10 कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
Honda Hness CB350 के फीचर्स
Honda Hness CB350 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल प्राप्त होता है एव इसमें हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेवीगेशन सिस्टम एवं वॉइस कंट्रोल की सुविधा देखने के लिए प्राप्त होतीहै।
इसके साथ ही इसबाइक में हमें डन बाय टर्न इंडिकेटर एसिस्ट और स्लीपर प्लीज एवं इमरजेंसी स्टॉप एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम, डुएल चैनल एबीएस जैसे शानदार फीचर्स दिए जाते हैं
डिजाइन का डिजाइन
Honda Hness CB350 बाइक की डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें कि इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं जो इसे पहले से अलग बनाते हैं एवं इसमें दो नई कलर स्कीम दी गई है, जो ऐसे और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाते हैं ।
इंजन एवं माइलेज
इंजन की बात करें तो आपको बता दें कि Honda Hness CB350 बाइक में 348 cc का और एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.78 bhp की पावर और 30 nm का टॉप जनरेट करता है एवं इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है की सहायता से यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
सस्पेंशन और ब्रेक
बात करें Honda Hness CB350 कै सस्पेंशन और बेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको हमें आगेकी ओर 19 इंच एलॉय व्हील के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन औरपीछे की ओर 18 इंच के एलॉय व्हील के साथ ड्यूल शॉप ऑब्जर्वर दिए गए हैं तथा इसमें हमें दोनों पहियों पर डुएल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-
- न्यू अपडेट के साथ लांच हुई Hero Splendor Plus Xtec, अभी जानें इसके नए फीचर्स एवं कीमत के बारे में
- पहले उससे ज्यादा रेंज और कम कीमत में लॉन्च हुआ Bajaj Chetak Blue 3202 का, देखें फीचर्स में क्या हुआ बदलाव
Disclaimer:- हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो भी जानकारी दी जा रही है वह सब इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी जानकारी रिसर्च करके दी गई है यदि इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है, तो यह जिम्मेदारी आपकी होगी।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]