Honor New 5G Phone Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओनर द्वारा चीन के मार्केट में अपनी एक नई 5G फोन को लॉन्च किया गया इस फोन में हमें एडवांस फीचर के साथ शानदार डिजाइन प्राप्त हो रहा है और इसका नाम Honor 300 Ultra 5G है।
आपको बता दें इस फोन में कंपनी धारा 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो फोन को कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर देता है और इसमें हमें 50 MP की कैमरा क्वालिटी दी गई है तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-
Honor 300 Ultra 5G Price
कीमत की बात करें तो आपको बता दें मार्केट में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ 4699 युआन की कीमत में लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपयों लगभग ₹54720 होती है और यह फोन 6 दिसंबर से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा एवं इस फोन में लगभग चार वेरिएंट में प्राप्त होंगे।
स्पेसिफिकेशन डिटेल
- डिस्प्ले – 6.78 inch, curved OLED
- प्रोसेसर – Snapdragon 8 Gen 3
- रैम – 12 GB, 16 GB
- स्टोरेज – 256 GB, 512 GB, 1TB
- फ्रंट कैमरा – 50 MP
- बैक कैमरा – 50 MP + 12 MP + 50 MP
- बैटरी बैकअप – 5300 mAh
- चार्जिंग सपोर्ट – 100 W fast charging, 80 W wireless charger
- नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G
डिस्प्ले क्वालिटी –
Honor ने अपने इस 5G फोन में 6.78 इंच की Curved OLED डिस्प्ले दी है जिसमें 2700 x 1224 पिक्सल का रेजोल्यूशन एवं 4000 Nits से की ब्राइटनेस तथा 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है एवं इसमें हमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रैम और स्टोरेज –
आपको बता दे कि यह फोन रैम और स्टोरेज के आधार पर अलग-अलग वेरिएंट में प्राप्त हो रहा है जहां पर 12 GB और 16GB रैम के साथ 256 GB, 512 GB और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन प्राप्त हो रहे हैं।
कैमरा क्वालिटी –
इस फोन में आपको 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके साथ आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, इस फोन में हमें पीछे की ओर 50 MP के प्राइमरी कैमरा 12 MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 MP की टेलीफोटो कैमरा के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
बैटरी एव चार्जर –
Honor ने अपने 300 Ultra फोन में 5300 mAh की बैटरी दी है जो इस फोन को पावर सपोर्ट देती है और इसको चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट एवं 80 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो फोन को मात्र 30 मैंने तुम्हें फुल चार्ज कर देते हैं।
भारत में कब होगा लॉन्च?
Honor के द्वारा 300 Ultra 5G के भारत एवं ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है इस फोन को 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट मेंलॉन्च किया जा सकता है।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]