सस्ती कीमत में आ सकता है Honor का नया 4G फोन X6b, IMDA और NBTC साइट पर हुआ लिस्ट

Honor X6b 4G Launch Date: भले ही मार्केट में 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं परंतु इसके बाद भी 4G स्मार्टफोन की लांचिंग में कोई कमी नहीं आई है।

और बहुत ही जल्द Honor कंपनी अपना एक नया 4G फोन लेकर आ सकती है जिसे X6B 4G नाम से लांच किया जा सकता है और इसे हाल ही में कुछ साइट पर देखा गया है।

तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं ऑनर के इस अपकमिंग फोन के सभी फीचर्स, लॉन्च डेट तथा कीमत के बारे में-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor X6b 4G Launch Date In India

Honor X6b 4 फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो अभी कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट को ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया है,

परंतु इसे हाल ही में कुछ सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जिसके बाद यह संकेत मिल रहे हैं कि इसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Honor X6b 4G की NBTC ओर IMDA लिस्टिंग

बात करें Honor X6b 4 फोन की NBTC लिस्टिंग की तो आपको बता दें कि यह फोन लिस्टिंग में JDY-LX2 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और यहां पर इसका नाम भी साफ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Honor Magic फोल्‍डेबल फोन भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च, Vivo को मिलेगी कड़ी टक्‍कर!

इसके साथ ही बात करें Honor X6b 4G फोन की IMDA लिस्टिंग की ही तो यह फोन यहां भी हमें JDY-LX2 मॉडल नंबर के साथ प्राप्त होता है.

Honor X6b 4G के शानदार फीचर्स

Honor के इस अपकमिंग 4G स्मार्टफोन X6b के फीचर्स कीबात करें तो आपको इस फोन के फीचर्स को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है हालांकि

जैसा कि हम देख रहे हैं इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, अतः बहुत ही जल्द इस फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ सकते हैं और साथ ही इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में भी जानकारी कंपनी द्वारा दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- Redmi 13 4G की जानकारी सामने आई, भारत में जल्‍द होगा लॉन्‍च

Honor X6b 4G की कीमत

बात करें Honor X6b 4 फोन की कीमत की तो अभी इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई लेकिन इस प्रकार की संकेत मिल रहे हैं कि यह फोन हमें बहुत ही सस्ती कीमत में प्राप्त होगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment