Huawei Nova Flip फोन की पहली लाइव इमेज आई सामने, डिजाइन का हुआ खुलासा जाने क्या होंगे फीचर्स

Huawei Nova Flip Features: आपको बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei अगले कुछ दिनों के अंदर चीन के मार्केट में अपनी नए फोन Nova Flip को लॉन्च करने वाली है और अब कंपनी द्वारा फोन की लाइव तस्वीर साझा की गई है साथ ही एक टीजर वीडियो भी लॉन्च किया गया है।

और इस आर्टिकल में हम Huawei कंपनी के इसी स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि इसका डिजाइन कैसा है और इसमें किस प्रकार के फीचर्स मिल सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Huawei Nova Flip First Love Images

तो जैसा कि हमने आपको बताया हाल ही में Huawei कंपनी द्वारा अपनी इस नए फोन की लाइव इमेज और टीचर वीडियो जारी किया गया है जिससे फोन के डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार इस फोन में आपको एक आयताकार कैमरा माड्यूल दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा इस लाइव इमेज में फोन की कवर डिस्प्ले, चमकदार बैक पैनल और राउंडेड बॉडी स्ट्रक्चर देखा जा सकता है और आपको बता दें कि इस फोन को चार अलग-अलग रंगों में शेयर किया गया है और इसमें आपको 480x480px वाली 2.8 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है।

यह भी पढ़ें:- अब गरीबों के पास भी होगा 5G फोन, Motorola बनेगा उनका हमसफर, लेटेस्ट फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी

Huawei Nova Flip Features

बात करें Huawei Nova Flip फोन के फीचर्स की तो प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में आपको 6.94 इंच की डिस्प्ले प्राप्त होगी जिसमें 2690×1136 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्राप्त होगा और इसमें आपको 1200 nits की ब्राइटनेस के साथ 120 कर टच का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।

इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन प्राप्त हो सकते हैं तथा कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें पीछे की ओर 50 MP और 8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है तथा सामने की ओर 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया।

रही बात बैटरी बैकअप की तो इसमें 4400 mAh की बैटरी दी कई है और इसको चार्ज करने के लिए 66 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी जीपीएस और यूएसबी जैसे ऑप्शन दिए गएहैं।

Huawei Nova Flip कब होगा लॉन्च?

चलिए अब आपको बताते हैं कि Huawei Nova Flip फोन कब लॉन्च होगा तो आपको बता दे कि यह फोन चीन के मार्केट में 6 अगस्त को लांच होने जा रहा है और रही बात इस फोन के भारतीय मार्केट में आने की ही तो अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Comment