Infinix Note 40 का Racing Edition हुआ भारत में लॉन्च, जानें 108MP कैमरा वाले इस फोन के सभी फीचर्स और कीमत

Infinix Note 40 Racing Edition Price: स्पेशल एडिशन फोन चलाने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है जिसके तहत हाल ही में Infinix कंपनी द्वारा अपने Note 40 Series के स्मार्टफोन को रेसिंग एडिशन में पेश किया गया है।

इस एडिशन में आपको 100 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 108 MP कैमरा क्वालिटी दी गई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स एवं कीमत के बारे में-

Infinix Note 40 Racing Edition Price In india

कीमत की बात करें तो Infinix कंपनी का यह 5G फोन अपने रेसिंग एडिशन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ₹15999 की कीमत में लॉन्च दिया गया है और इसके साथ ही इस फोन में आपको कंपनी द्वारा डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- iQOO Z9s Pro की पहली सेल हुई शुरू, 50 MP कैमरा वाले इस फोन में मिल रहा है हजारों का डिस्काउंट, जल्दी करें ऑर्डर

Infinix Note 40 Racing Edition Specs

  • डिस्प्ले – 6.67 inch AMOLED
  • प्रोसेसर – Media Tek Dimensity 7020
  • रैम – 8 GB
  • स्टोरेज – 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – not known
  • बैक कैमरा – 50 MP, 2 MP
  • बैटरी बैकअप – 5000 mah
  • चार्जिंग सपोर्ट- 100 W Wired And 20 W wireless
  • नेटवर्क – 5G, 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले: Infinix Note 40 Racing Edition फोन में हमें 120Hz रिफ्रेशरेट के साथ एक Curved AMOLED डिस्पले प्राप्त होती है जिसमें कि फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है और इस फोन में सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन को इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Moto G Stylish 2025 का डिजाइन हुआ लीक, जल्द होगा लॉन्च, जाने इसके बारे में

प्रोसेसर एवं मेमोरी: प्रोसेसर की बात करें तो Infinix Note 40 Racing Edition फोन को संचालित करने के लिए Media Tek Dimensity डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, और इस फोन में आपको अपना डाटा सुरक्षित रखना के लिए 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी: इस फोन में हमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 108 MP का मुख्य कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है साथ इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए एक शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी बैकअप: Infinix Note 40 Racing Edition फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए 5000 mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट एवं 20 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Comment