विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट पर दिखा Infinix Note 40X 5G, फीचर्स हुए लीक, जाने कब होगा लॉन्च

Infinix Note 40X 5G Launch Date: अभी कुछ दिनों पहले ही Infinix कंपनी की Note 40 स्मार्टफोन सीरीज के 40S स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई थी और अब इस सीरीज के न्यू स्मार्टफोन 40X के बारे में जानकारी सामने आई है जिसे विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

और प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार इंफिनिक्स का यह अपकमिंग स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है इसमें शानदार फीचर होंगे चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Infinix Note 40X 5G Launch Date

Infinix Note 40X 5G फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी लॉन्‍च डेट ऑफीशियली कंफर्म नहीं की गई है परंतु जिस प्रकार से इस फोन को विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है उससे यह बात साफ हो जाती है कि फोन बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले 108 MP कैमरा वाले Redmi 13 5G फोन की कीमत का हुआ खुलसा, फीचर्स भी आए सामने

Infinix Note 40X 5G Google Play Console Listing

इस फोन की गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर इस मॉडल नंबर X6838 के साथ लिस्ट किया गया है और यहां से प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में Media Tek Dimensity 6100 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है।

इसके साथ ही यह यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा और इसमें आपको 12 GB तक की रैम प्राप्त होगी तथा इसफोन आपको 1080×2460 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जाएगी।

Infinix Note 40X 5G SIRIM लिस्टिंग

Infinix ने अपने इस फोन को SIRIM सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर X6838 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है और यहां पर आप इस फोन के नाम को भी आसानी से देख सकते हैं जिससे यह पता चलता है कि फोन बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Redmi 13R ने अपनी कैमरा क्वालिटी से जीता सबका दिल, Oppo और Vivo की हुई हालत खराब

Infinix Note 40X 5G FCC लिस्टिंग

इस फोन की FCC लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर फोन को मॉडल नंबर U18XSA के साथ देखा गया है और यहां से सामने एक जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको 4900 mAh की बैटरी मिलेगी।

इसके साथ ही Infinix Note 40X 5G फोन में आपको 18 W का USB Type C port वाला चार्जर दिया जाएगा और इस फोन में आपको 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होगी।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment