Infinix Zero 40 5G Geekbench Score: अगर आपको याद हो तो पिछले वर्ष Infinix कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में अपने Zero 30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था और अब प्राप्त हो रही जानकारी अनुसार कंपनी अपने इस फोन के उत्तराधिकारी Zero 40 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
और आपको बता दें की हाल ही में इस फोन को गीकबेंच और एफसीसी जैसी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जहां से इसकी कुछ अहम डिटेल सामने आई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-
Infinix Zero 40 5G Geekbench Score
Infinix के इस अपकमिंग 5G फोन Zero 40 के गीकबेंच स्कोर की बात करें तो इस फोन ने सिंगल कोर में 1096 और मल्टी कोर में 3274 स्कोर प्राप्त किया है और इसे गीकबेंच पर मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।
इसके अलावा यहां से प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में Media Tek Dimensity 8200 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है और यह फोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा और इसमें 12 जीबी तक की रैम प्राप्त हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- लो बजट वाले Vivo के इन स्मार्टफोंस ने कर रखा है मार्केट में कब्जा, देखें पूरी लिस्ट
Infinix Zero 40 5G FCC Listing
इस फोन की FCC लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर इस फोन को मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और यहां से मालूम चला है कि यह फोन 24GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ आएगा, इसके साथ ही यह भी मालूम चला है कि यह फोन पोलर ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
Infinix Zero 40 5G के फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो Infinix Zero 40 5G फोन में पीछे की ओर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जो की गोलाकार है और इस फोन में पीछे की और ऊपरी बैक कोने में एक कट आउट है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसे किस चीज के लिए बनाया गया है।
और जहॉं तक बात है फोन के अन्य फीचर जैसे डिस्प्ले, कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप आदि के बारे में तो अभी तक इन सभी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बहुत ही जल्द ही यह जानकारी भी सामने आ सकती है।
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुनील हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले एक साल का अनुभव हैं और मैंने कई वेबसाइटों के लिए भी काम भी किया हैं अब मैं मतलबी खबर के लिए आर्टिकल लिख रहा हूँ। Contact: [email protected]