itel P65C Coming Soon: itel कंपनी भारतीय बाजार की एक लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी है जिसे भारतीय ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता और कंपनी द्वारा बीते कुछ समय में P65 और P65 Plus स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए हैं।
और हाल ही में itel कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल साइट पर लिस्ट किया है और मिल रही जानकारी के अनुसार यह बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकता है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं फोन के बारे में-
itel P65C Google Play Console Listing
चलिए साथियों बात करते हैं itel P65C फोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के बारे में तो आपको बता दें यहां पर इस फोन को मॉडल नंबर P666L के साथ स्पोट किया गया है, इसके साथ ही आपको बता दे कि इस फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें:- 108 MP कैमरा और 12 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor Magic 6 Pro, जाने क्या है कीमत और कैसे हैं फीचर्स?
itel P65C के फीचर्स
itel P65C फोन के फीचर्स की अभी तक इसके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं आई हैं लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट अनुसार इस फोन में हमें Unisoc T606 प्रोसेसर मिल सकता है जो की Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन को संचालित करेगा।
इसके अलावा itel P65C फोन में हमें बैटरी बैकअप के रूप में 5000 mAh की शानदार बैटरी मिल सकती है तथा इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
बात करें कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले की तो अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई है लेकिन कहां जा रहा है कि इसमें हमें एक बढ़िया कैमरा क्वालिटी और शानदार डिस्प्ले दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- एडवांस AI इमेज एडिटिंग के साथ 7 अगस्त को लॉन्च होगा OnePlus Open का Apex Edition, देखें फीचर्स
itel P65C कब होगा लॉन्च?
लॉन्च डेट की बात करें तो भारतीय मार्केट के लिए अभी तक कंपनी द्वारा itel P65C फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन इसी वर्ष भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत?
चलिए itel P65C की कीमत के बारे में भी बात कर लेते हैं तो आपको इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन कहां जा रहा है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसे सभी लोग खरीद पाएंगे।
नमस्ते मेरा नाम सुनील हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले एक साल का अनुभव हैं और मैंने कई वेबसाइटों के लिए भी काम भी किया हैं अब मैं मतलबी खबर के लिए आर्टिकल लिख रहा हूँ। Contact: [email protected]