125W चार्जर वाले Motorola X50 Ultra का Soft Peach Edition आया सामने जाने इसमें क्या है अलग?

Motorola X50 Ultra Soft Peach Edition: जैसा कि हमें मालूम है स्मार्टफोन कंपनी मोटरोला ने कुछ समय पहले ही अपने स्मार्टफोन को मार्केट मैं लॉन्च किया था और अब इसके एक नया वेरिएंट के सामने आने की बातें कहीं जा रही है।

और आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको इस फोन के इसी न्यू वेरिएंट के बारे प्राप्त हुई जानकारियां बताने वाले हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-

Motorola X50 Ultra Soft Peach Edition Price

मोटरोला के शानदार फोन के न्यू एडिशन की कीमत की बात करें अभी इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है लेकिन कहां जा रहा है कि इसकी कीमत मार्केट मैं ₹60000 से शुरू हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola X50 Ultra Soft Peach Edition Features

फीचर्स की बात करें तो इसफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टॉ कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो की 3GHz की स्पीड पर कार्य करता है और इसमें आपको 12 GB रैम तथा 512 GB की स्टोरेज भी प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें:- अपनी पुरानी शान वापस पाने Nokia ने लांच किया 200 MP दमदार कैमरा वाला 5G फोन, यह रही इसकी पूरी डिटेल

डिस्प्ले: आपको बता दें कि Motorola X50 Ultra Soft Peach Edition फोन में 6.67 की डिस्प्ले दी जिस्म की आपको एक बेहतरीन रिफ्रेश रेट, हाई ब्राइटनेस और शानदार रेजोल्यूशन प्राप्त होता है।

कैमरा क्वालिटी: कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Motorola X50 Ultra Soft Peach Edition फोन में आपको 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है है जिससे आप शानदार सेल्फी ले सकते हैं और पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध है जिसमें 50 MP के दो कैमरे और 64 MP का एक कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़ें:- Vivo 40 SE Price In India: बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ Vivo 40 SE शानदार स्मार्टफोन, जान लें कीमत

बैटरी बैकअप: Motorola X50 Ultra Soft Peach Edition फोन को चलाने के लिए कंपनी द्वारा 4500 mAh की लिथियम और बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने पर आसानी से पूरा दिन चल जाती है और इसको चार्ज करने के लिए 125 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment