अब Honda Activa की होगी छुट्टी! TVS ने लॉन्‍च की नई लुक के साथ Jupiter 110, देखें कीमत और फीचर्स

New Jupiter 110: TVS मोटर्स द्वारा आज घरेलू बाजार में लगभग एक दशक से भारतीय मार्केट में अपनी लोकप्रियता को कायम रखने वाले स्कूटर Jupiter के नए वेरिएंट को लांच कर दिया गया है, और इसका मुकाबला सीधे तौर पर Honda Activa से होगा।

आपको बता दें कि इसमें काफी सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं साथ ही इसके डिजाइन में भी परिवर्तन किया गया है इसलिए और भी ज्यादा आकर्षक हो गया है तो जानते हैं इस स्कूटर के बारे में-

New Jupiter 110 Price in India

कीमत की बात करें तो आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ New Jupiter 110 स्कूटर को भारतीय मार्केट में ₹73700 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, और यह स्कूटर भारतीय मार्केट में Honda Activa जैसे स्कूटर के साथ मुकाबला करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- 90 के दशक की पुरानी यादों को लेकर वापस आ रही है Yamaha Rx 100, जाने कैसा होगा इसका नया अंदाज

New Jupiter 110 में दिए गए फीचर्स

New Jupiter 110 स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें एक डिजिटल डिस्प्ले दी गई है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिसकी सहायता से आप कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ वॉइस एसिस्ट फीचर का आनंद ले सकते हैं।

इसकेसाथ ही आप New Jupiter 110 स्कूटर को एप के माध्यम से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसमें 33 लीटर का अंदर सेट स्टोरेज स्पेस दिया गया है, और इसके टॉप वैरियंट में टर्न बाय टर्न नेवीगेशन जैसे फीचर प्राप्त होते हैं।

यह भी पढ़ें:- नए रंगों के साथ लॉन्च हुई Harley Davidson X440, कीमत अभी वही, जाने और क्या हुए परिवर्तन

डिजाइन और लुक: दोस्तों आपको बता दें New Jupiter 110 स्कूटर में आपको एक बिल्कुल नया लुक और डिजाइन दिया गया है, जिसमें आपको एक चौड़ी एलईडी डेट टाइम रनिंग लाइट दी गई है एवं इसकी साइड प्रोफाइल को बदल गया और इसके पिछले हिस्से में एक एक चौड़ा फ्रेम दिया गया है जो सब मिलकर इसे एक आकर्षक डिजाइन देते हैं।

इंजन एवं परफॉर्मेंस: New Jupiter 110 में 113 cc का इंजन दिया गया हैजो 8hp की पावर और 9.8 nm का टॉर्क जनरेट करता है एवं इस स्कूटर को पहली बार माइक्रो हाइब्रिड तकनीक से लैस किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Yamaha और KTM के होश उड़ाने आ रही है TVS की कम बजट वाली स्पोर्ट बाइक, अभी जाने इसके बारे में

New Jupiter 110 के सस्पेंशन और ब्रेक

आपको बता दे कि यह स्कूटर 12 इंच के एलॉय व्हील पर चलता है और इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन एवं पीछे की ओर ट्विन शॉक ऑब्जर्वर दिए गए हैं।

इसके अलावा ब्रेक के बारे में बात करें इसके टॉप वेरिएंट में हमें आगे की ओर 220 mm का डिस्कवरी और पीछे की ओर 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है तथा इसके अन्य सभी वेरिएंट में हमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती हैं।

Leave a Comment