Nubia V70 Design 4G Price: 50MP प्राइमरी कैमरा 5000mAh बैटरी के साथ Nubia ने लांच किया नया फोन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nubia V70 Design 4G Price: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia ने अपनी V सीरीज का विस्तार करते हुए अपने नए स्मार्टफोन V70 Design को लांच किया गया है और इसमें कंपनी द्वारा 6.7 इंच की डिस्प्ले 50 MP का प्राइमरी कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यदि आप कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसमें हमें एप्पल कंपनीके जैसा डिजाइन दिया गया है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में –

Nubia V70 Design 4G Price

कीमत की बात करें तो आपको बता दें इस फोन को कंपनी द्वारा अभी फिलिपींस के मार्केट में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत PHP – 5299 रखी गई है जो भारतीय रुपयों में लगभग ₹7600 होती है और इस फोन में चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं तथा यह 28 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन डिटेल

  • डिस्प्ले – 6.7 inch IPS 6
  • प्रोसेसर – Unisoc T606
  • रैम – 4 GB
  • स्टोरेज – 256 GB
  • फ्रंट कैमरा – 16 MP
  • बैक कैमरा – 50 MP
  • बैटरी बैकअप – 5000 mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट – 22.5 W fast charging
  • नेटवर्क – 4G, 3G, 2G

डिस्प्ले एवं मैमोरी –

Nubia ने अपने इस फोन 6.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और वेब और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम के साथ 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

कैमरा क्वालिटी

फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों को इस फोन में पीछे की और एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि इसमें सामने की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके माध्यम से आप वीडियो कॉलिंग एवं सेल्फी आदि ले सकते हैं।

बैटरी एव चार्जर –

पावर सपोर्ट देने के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो नॉन रिमूव लेवल है और इसको चार्ज करने के लिए 22.5 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को दिया गया है जिसके साथ यह फोन एक बार चार्ज होने पर आराम से पूरा दिन इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारत में कब होगा लॉन्च?

बात करें कि Nubia V70 Design 4G फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्चहोगा तो आपको बता दें इसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 2024 में ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Leave a Comment