36 गुणों वाला फोन हुआ लॉन्‍च बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Poco का स्‍मार्टफोन

Poco X6 Neo Price In India: मार्केट में अब एक ही कीमत वाले बहुत सारे स्मार्टफोन आ चुके हैं जिसके कारण उनमें से किसी एक स्मार्टफोन को चुनना बड़ा मुश्किल कार्य हो चुका है क्योंकि यदि आप सही स्मार्टफोन का चयन नहीं करते तो आपको उसमें अपने मनपसंद फीचर्स नहीं मिल पाते हैं।

तो आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम कम कीमत वाले एक शानदार स्मार्टफोन Poco X6 Neo की जानकारी लेकर आए हैं और इसके फीचर्स आपको जरूर पसंद आएंगे तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में-

Poco X6 Neo Price In India

आपको बता दे कि Poco X6 Neo फोन मार्केट में दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें कि पहले वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत ₹14970 और दूसरे वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत ₹15999 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज = ₹14970
  • 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज = ₹15999

Poco X6 Neo के फीचर्स

मार्च 2024 में लॉन्च हुए Poco X6 Neo फोन में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं जिनमें के Media Tek Dimensity 6080 प्रोसेसर शामिल है जो Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कार्य करताहै।

यह भी पढ़ें:- वन मैन आर्मी की तरह है Redmi का यह 200 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

इसके अलावा इस फोन में आपको Blutooth V5.3 एवं Wi-Fi 5 कनेक्टिविटी मिलती है साथ ही इसमें आपको USB 2.0 कनेक्टिविटी एवं GPS सुविधा दी गई है।

Poco X6 Neo की डिस्प्ले

इस फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसमें की 1080×2400 का रेजोल्यूशन जिसमें आप फोटोस एवं वीडियो को हाई क्वालिटी में देख सकते हैं और इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट 1000 nits की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।

कैमरा क्वालिटी एवं स्टोरेज

Poco X6 Neo फोन के स्टोरेज की बात करें तो फोन में हमें 8GB और 12 GB रैम ऑप्शन कैसा है 128 GB और 256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:- चाहिए फोल्डेबल फोन तो घर लाएं Oppo Find N3 Flip, अभी मिल रहा है 50% का डिस्काउंट, जल्दी करें

और रही बात कैमरा क्वालिटी की तो इसमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें 108 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा मिलताहै फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Poco X6 Neo का बैटरी बैकअप

इस फोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी प्राप्त होती है जिसे फोन में नॉन रिमूवेबल रूप में फिट किया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 33 W का USB C Port वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है एवं यह फोन स्टैंड बाय मोड में 636 घंटे का बैकअप दे सकता है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment