गीकबेंच और NBTC साइट पर लिस्ट हुआ Realme Note 60, जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme कंपनी अपनी Note 50 सीरीज के उत्तराधिकारी के तौर पर Note 60 सीरीज की तैयारी कर रही है जिसके स्मार्टफोन को हाल ही में Geekbench और NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

और आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको रियलमी के इसी अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी देंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स एवं लॉन्च डेट आदि के बारे में-

Realme Note 60 Geekbench Listing

रियलमी के इस अपकमिंग फोन की Geekbench लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर इस फोन को RMX3033 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और यहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम प्राप्त होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके साथ ही इस फोन में आपको Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 6GB तक की रैम दी जा सकती है और यह फोन मार्केट में करीब दो या तीन वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- Lava Blaze X की पहली झलक देखते ही लोग हुए इसके दीवाने, जाने क्या है फीचर्स

Realme Note 60 NBTC Listing

बात करें रियलमी के इस फोन की NBTC लिस्टिंग की तो यहां पर इस फोन को RMX3933 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जहां पर आप इस फोनका नाम साफ़-साफ़ देख सकते हैं।

हालांकि इस साइट पर इस फोन के फीचर्स के बारे में कोई भी डिटेल नहीं है परंतु बहुत ही जल्दी इस फोन की लॉन्च डेट सामने आ सकती है।

Realme Note 60 Features

Realme Note 60 फोन के फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि इस फोन के फीचर्स को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई परंतु इस फोन को अब तक गीकबेंच और NBTC वेबसाइट के अलावा SIRIM और TUV सहित BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें:- Infinix Note 40s 5G की स्‍पेसिफिकेशन्‍स हुई लीक, जानें भारत में कब हो सकता हैं लॉन्‍च?

और यहां से प्राप्त जानकारी अनुसार Realme Note 60 फोन में आपको 5000 mAh की एक शानदार बैटरी प्राप्त होगी जो इस फोन को बैकअप अच्छी और इसको चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Realme Note 60 Launch Date

आपको बता दें अभी तक कंपनी द्वारा Realme Note 60 फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है परंतु जिस प्रकार से इस फोन को अब तक विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है उसके अनुसार इस फोन को बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment